Homeब्रेकिंग न्यूज़Onion Farming : वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए इन टिप्स को अपनाकर की...

Onion Farming : वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए इन टिप्स को अपनाकर की जा सकती है प्याज की अच्छी खेती1

Onion Farming  :कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को प्याज की खेती (Onion Farming) के लिए कु्छ टिप्स दिए हैं. यह प्याज की रोपाई करने का सही वक्त है. रोपाई वाले पौधे छह सप्ताह से ज्यादा के नहीं होने चाहिए. पौधों को छोटी क्यारियों में रोपाई करें. रोपाई से 10-15 दिन पहले प्रति एकड़ खेत में 20-25 टन सड़ी गोबर की खाद डालें.

इसी तरह 20 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60-70 किलोग्राम फॉस्फोरस तथा 80-100 किलोग्राम पोटाश आखिरी जुताई में डालें. पौधों की रोपाई अधिक गहराई में न करें तथा कतार से कतार की दूरी 15 सेंमी एवं पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंमी रखें. इससे किसानों को लाभ होगा. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने 30 जनवरी तक के मौसम को देखते हुए दूसरी फसलों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है.

कृषि भौतिकी संभाग के कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि तैयार सब्जियों की तुड़ाई तथा अन्य कृषि कार्यों के दौरान मास्क का उपयोग करें और उचित दूरी बनाए रखें. बीते दिनों की बारिश की संभावना को देखते हुए अगले कुछ दिनों के लिए सभी खड़ी फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का छिड़काव न करें.

Onion Farming
Onion Farming

Onion Farming : सरसों की फसल में चेपा

मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह है कि सरसों की फसल में चेपा कीट की निरंतर निगरानी करते रहें. प्रारम्भिक अवस्था में प्रभावित भाग को काट कर नष्ट कर दें. ताकि उसका संक्रमण पूरी फसल में न फैले. चने की फसल में फली छेदक कीट की निगरानी करते रहें. इसी तरह कद्दूवर्गीय सब्जियों के अगेती फसल की पौध तैयार करने के लिए बीजों को छोटी पालीथीन के थैलों में भर कर पाली घरों में रखें.

आलू और गोभी की फसल के लिए भी दी सलाह-

इस मौसम में तैयार बन्दगोभी, फूलगोभी, गांठगोभी आदि की रोपाई मेड़ों पर कर सकते हैं. इस मौसम में पालक, धनिया, मेथी की बुवाई कर सकते हैं. पत्तों के बढ़वार के लिए 20 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं.

मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह है कि वे आलू तथा टमाटर में पछेता झुलसा रोग की निरंतर निगरानी करते रहें. प्रारम्भिक लक्षण दिखाई देने पर इंडोफिल-एम-45 @ 2 मिली\लीटर पानी या मेन्कोजेब 2.0 ग्राम\लीटर पानी में मिलाकर आसमान साफ होने पर स्प्रे करें.

गेंदे के फूल में सड़न के लिए क्या करें?

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि गोभीवर्गीय फसल में हीरा पीठ इल्ली, मटर में फली छेदक तथा टमाटर में फल छेदक की निगरानी के लिए फीरोमोन ट्रैप 3-4 ट्रैप प्रति एकड़ खेतों में लगाएं. गेंदे की फसल में पुष्प सड़न रोग के आक्रमण की निगरानी करते रहें.

यदि लक्षण दिखाई दें तो बाविस्टिन 1 ग्राम/लीटर अथवा इन्डोफिल-एम 45 @ 2 मिली/लीटर पानी में मिलाकर आसमान साफ होने पर स्प्रे करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular