OnePlus TV 55 Y1S Pro:-
अब भारत में भी OnePlus की 55 इंच की एंड्राइड टीवी की पेशकश हुई है। इस मॉडल का नाम OnePlus TV 55 Y1S Pro है। इस टीवी में बहुत से स्मार्ट फीचर भी कंपनी ने लगाए है। इस टीवी के लॉन्च के तौर पर भी OnePlus कंपनी इसको खरीदने वालो को लिमिटेड टाइम के लिए जबरदस्त डिस्काउंट भी दे रही है।
OnePlus कंपनी ने हमारे भारत में एंड्राइड स्मार्ट टीवी को अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। OnePlus टीवी के साइज की बात करे तो यह टीवी 55 इंच की है। इस टीवी में आपको 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी में आपको शानदार रेंज वाले स्पीकर्स भी देखने को मिलेंगे। और साथ में आपको Oxygen Plus 2.0 भी मिलेगा। OnePlus TV कंपनी ने इसमें बहुत से फीचर भी दिए है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro को क्सालि बेजल लेंस डिजाइन कंपनी ने दिया है। इस टीवी को OnePlus कंपनी ने अलग अलग वेबसाइट पर भी लॉन्च किया है। जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन एक्सपीरियंस स्टोर और भी बहुत से ऑफलाइन पाटनर्स को कंपनी ने अपनी OnePlus TV 55 Y1S Pro टीवी को बेचा है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro Price And Sale Details :-
OnePlus की यह टीवी की भारत में कीमत 39,999 रूपए है। और इस टीवी के सेल की बात करे तो इस टीवी का सेल 13 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से शुरू होंगी। और कंपनी इस में बैंक डिस्काउंट भी देने वाली है।
ICICI Bank के कार्ड के जो यूजर है उनको 3 हजार रूपए के इंस्टॉलमेंट पर यह टीवी मिल रही है। और यह ऑफर्स 25 दिसम्बर तक रहने वाला है। और साथ में कंपनी इस टीवी पर 9 महीने की no-cast ईएमआई भी सभी बैंक ट्रान्जेशन पर दे रही है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro में आपको 4k डिस्प्ले और 10 बिट कलर डेप्थ भी मिलता है। इस टीवी मे आपको HDR 10+ और HDR 10 HLG स्पोर्ट भी मिलता है। OnePlus TV 55 Y1S Pro में आपको एडवांस गामा इंजन भी मिलता है। जो इस टीवी को ट्यून और अल्ट्रा क्लियर कंटेंट ऑफर देता है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro में डॉल्बी ऑडियो दिया जाता है। और कंपनी यह दवा करती है की इससे सिनेमेटिक साउंड एक्सपीरियंस भी मिलता है। इस टीवी में आपको फुल रेंज स्पीकर्स 24 W का आउटपुट भी दिया जाता है।
यह भी पढे:-
Weather Latest News : मौसम ने ली अचानक करवटे ! जानिए किस शहर में बताया हाई अलर्ट ?
GOBHI PARATHA RECIPE : सुबह के टाइम नाश्ते में बनाये गोभी के पराठे ,जानिए रेसिपी
Punjab National Bank UPDATE : PNB ने मचा दिया हंगामा ले आई 9 लाख रुपये वाली योजना !
Tejasswi Prakash के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, तेजस्वी प्रकाश ने किया ब्रेकअप का फैसला
Siddharth Shukla के जन्मदिन पर रो पड़ी शहनाज, कटर स्पेशल केक,बोली-मैं तुमसे फिर मिलूंगी सिद्धार्थ
OnePlus TV 55 Y1S Pro