Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारOnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट

OnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट

2023 की शुरुआत में ही दिग्गज टेक कंपनियां iQoo और OnePlus ने अपने फ्लैगशिप फोन iQoo 11 और OnePlus 11 की पेशकश की है। ये दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोन हैं और इन्हें नए अपग्रेड्स के साथ तैयार किया गया है। हालांकि, OnePlus 11 को जनवरी की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और इसे अभी इंडिया में लॉन्च किया जाना बाकी है। लेकिन, iQoo 11 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन समान प्राइस सेगमेंट में आते हैं। अगर आप भी इन दोनों में से कोई एक फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने यहां इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लिस्ट किया है।

iQOO 11 4
OnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट

OnePlus 11 vs iQOO 11 कीमत

OnePlus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 56,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 61,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं दूसरी ओर बात करें iQOO 11 स्मार्टफोन की तो इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 64,999 रुपये की क़ीमत में आता है।

AA17fbFP
OnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट

OnePlus 11 vs iQOO 11 डिजाइन

बात करें रियर पैनल डिजाइन की तो iQOO 11 में बड़ा सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलता है, जो फोन के फ्रेम से मिलता है। वहीं iQOO 11 में बॉक्सी कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसके नीचे का हिस्सा मैटल जैसा दिखता है। इसके साथ ही फ्रेम की बात करें तो वनप्लस के फोन में दाएं ओर अलर्ट के साथ पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम बटन मिलते हैं।iQOO 11 में कंपनी ने दाएं ओर पावर और वॉल्यूम बटन भी दिया है। इसके साथ ही फ़ोन में आईआर ब्लास्टर का भी सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही दोनों फ़ोन के बॉटम फ़्रेम में USB-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल मिलता है। OnePlus 11 स्मार्टफोन को टाइटन ब्लैक और इंटरनल ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं iQOO 11 को अल्फा व्हाइट और लिजेंड ब्लैक ऑप्शन में पेश किया गया

OnePlus 11
OnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट
यह भी पढ़े

virat kohli’s phone lost ? क्या सच मे खो गया है विराट कोहली नया फोन ? आए जानते है ।

Realme GT Neo 5 smartphone अब आ गया ट्रिपल कैमरा वाला न्यू फोन जो मिनटों में होगा फुल चार्ज ,जानिए कब होगा ये लॉन्च

JioPhone 5G : जिओ जल्द लॉन्च करने वाला है कम दाम में शानदार 5G फोन, इसमें मिलेंगे कई तरह के फीचर्स

iPhone 12 Mini : सिर्फ 18,599 रुपये में खरीदें iphone,यहां चल रहा है काफी धमाकेदार ऑफर

OPPO SMARTPHONE : OPPO का ये फोन कर रहा DSLR को फेल

OnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular