OMG 2 :लम्बी जटाओ में भस्म रमाये शिव के रौद्र रूप में नजर आये अक्षय कुमार ,नया पोस्टर देख फैन्स बोले हर-हर महादेव अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘OMG 2’ का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें एक्टर लंबी जटाओं, गले में भस्म और रुद्राक्ष की माला पहने एकदम ‘शिव’ अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को ये भी बताया है कि जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस पोस्टर पर यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी आने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर मूवी में हिंदुत्व के साथ छेड़छाड़ हुई तो छोड़ेंगे नहीं!
पंकज त्रिपाठी का भी है अहम किरदार (Pankaj Tripathi also has an important role)
वहीं दूसरे पोस्टर को पंकज त्रिपाठी से साझा किया है। पंकज ने इस फिल्म में अपने किरदार का खुलासा किया है। ओएमजी 2 में पंकज त्रिपाठी कान्ति शरण मुदगल के किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, टीजर जल्द आने वाला है और ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन सनी देओल की गदर 2 और रणबीर कपूर की एनिमल भी रिलीज होगी।
अक्षय कुमार का अवतार (Avatar of Akshay Kumar)
अक्षय कुमार की बात करें तो नए पोस्टर में अक्षय कुमार को एकदम अलग अवतार में देखा जा सकता है। लंबी जटाओं, गले में भस्म और रुद्राक्ष की माला पहले अक्षय, भोलेनाथ के अवतार में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का सब्जेक्ट यौन शिक्षा पर आधारित होगा। फिल्म कथित तौर पर कोर्ट रूम ड्रामा होगी, जिसमें एक नागरिक कोर्ट में जाता है, और स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग करता है।
यह भी पढ़िए – MS dhoni birthday : 42वे बर्थडे पर धोनी ने बताई अपने दिल की ये बड़ी बात, बात सुनकर आप भी रह जाओंगे हैरान
OMG 2 :लम्बी जटाओ में भस्म रमाये शिव के रौद्र रूप में नजर आये अक्षय कुमार ,नया पोस्टर देख फैन्स बोले हर-हर महादेव
पोस्टर देख यूजर्स क्या बोले (What did the users say after seeing the poster)
फिल्म से अक्षय कुमार का ये वाला पोस्टर देखने के बाद यूजर्स चौकन्ना हो गए हैं। कईयों ने चेतावनी भी दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है। हिंदू धर्म का मजाक ना बनाए आप मूवी में।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, ‘हिंदू भगवानों का अपमान करने की जुर्रत भी मत करना। यूजलेस बॉलीवुड।’