Trending

Old coin :₹1 का पुराना सिक्का आपको बना सकता है लखपति,बस करना होगा यह काम

Electricity Bill Desk : अब नहीं आएगा बिजली बिल सर्दीयो में जलाएं खुब हिटर, गीजर और टीवी फ्रिज !Old coin

Old coin: कई लोगों को पुराने सिक्के और नोट के कलेक्शन का शौक होता है. (Old Coin) अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपके पास पैसा कमाने का बढ़िया तरीका है. इस एक सिक्के से आप बहुत जल्द करोड़पति बन सकते हैं, जिन्हें आपने काफी समय तक अपनी कलेक्शन में रखा है. इन सिक्कों का मार्केट में तो चलन खत्म हो गया है, लेकिन इनकी कीमत अब बहुत बढ़ गई है. आज हम आपको ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है.

किया है इस सिक्के की कीमत

ये 1 रुपए का सिक्का 10 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ. लेकिन ये सिक्का मामूली सिक्का नहीं था. (How to earn money) जो सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का है और उस पर सन् 1885 मुद्रण (Printed) हो तो आपको उसके लिए 10 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए डाल सकते हैं.

Old coin

इस सिक्के की कहां करें सेल
आप इसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, जहां आप इस सिक्‍के की नीलामी कर 9 करोड़ 99 लाख रुपए तक हासिल कर सकते हैं. (Purane sikke se kaise kamaye) आपके मन में ये सवाल जरूर होंगे कि आखिर इस एक सिक्के के लिए इतने पैसे देने वाले कहां मिलेंगे? इसके साथ ही जानते हैं इसकी नीलामी कहां करने से आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा. इसके अलावा नीलामी की पूरी प्रक्रिया भी आपको बताते हैं.

ऑनलाइन ऐसे करें नीलाम

अगर आपके पास भी ऐसे सिक्के हैं और आप भी इन्हें सेल करना चाहता हैं (Online Coin selling Platfrom) तो आप इसके लिए साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें.
उस सिक्के की फोटो OLX साइट (https://www.olx.in/other-hobbies_c755/q-old-coins) पर अपलोड कर दें.
जिन लोगों की सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी है.
वो आपसे सीधा कॉन्टैक्ट करेंगे.
पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का सेल कर सकते हैं.
इसके अलावा यहां आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप indiamart.com पर भी आप अपनी आईडी बना कर सिक्के सिक्के लगा सकते हैं. इसके लिए आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं. (1 Rupee Old Coin) नीलामी के लिए आपको अपने सिक्के की फोटो शेयर करनी होगी. बहुत से लोग एंटीक सामान खरीदते हैं. कुछ लोग जो पुराने सिक्कों को इकट्ठे करते हैं वे आपको इसके लिए अच्छे पैसे दे सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button