Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारOkaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स...

Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा टक्कर

Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा टक्कर Okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल 10 फरवरी 2023 को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही स्कूटर की ऑफिशियल डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। Faast F4, Freedom और ClassicIQ के बाद Okaya Faast F3 भारत में कंपनी का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यहां हम आपको ओकाया फास्ट एफ 3 के पावर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।

 

 

Okaya Faast F3 Electric Scooter 1
Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा टक्कर

 

Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे लगते हैं. बैटरी और मोटर पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है. Faast F3 की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्विन बैटरी कॉन्फिगरेशन में 3.5kWh ली-आयन LFP बैटरी दी गई है। मोटर की बात की जाए तो इसमें 1200W मोटर मिलेगी जो कि 2500W की पीक पावर जनरेट करेगी। बैटरी पैक स्विचेबल टेक्नोलॉजी का होगा। रेंज की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 125 किमी की रेंज प्रदान करेगा। यह स्कूटर एडवांस और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगा।चार्जिंग समय की बात करें तो यह 5-6 घंटे में फुल चार्ज होगा। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 60-70 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ेगा। बैटरी सीट के नीचे रखी जाएगी। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। इसके अलावा 12 इंच के ट्यूबलेस टायर होंगे। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर होंगे। Okaya Faast 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड्स ईको, सिटी और स्पोर्ट हैं। इसमें एलईडी हेड और टेल लैंप के साथ डीआरएल और डिजिटल क्लस्टर है। इसके अलावा इसमें रिवर्स मोड फंक्शन और रिमोट की मिल सकती है।

 

Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा टक्कर

51rSbqmH8XL. SL1200
Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा टक्कर

Okaya Faast F3 Features

अब आपको बता दें कि इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग शॉक अब्सॉर्बर दिए गए हैं। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Okaya Faast F3 Price

कीमत की बात की जाए तो Okaya Faast F3 की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। Okaya Faast F3 गुजरात में 20 हजार रुपये की सब्सिडी के साथ आता है। हालांकि यह अलग-अलग राज्य में अलग-अलग हो सकता है। मार्केट में आने के बाद OkayaFaast F3 का मुकाबला है।

 

Faast F3 MetallicSilver1676013614
Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा टक्कर

यह भी पढ़े 

Healthy cookies: बाज़ार के मिलावटी बिस्कुट को कीजिए हेल्दी कुकीज़ से रिप्लेस, घर पर बनाएं ऐसा बिस्किट

Diesel Petrol price daily बदल गया पेट्रोल-डीजल का रेट,आय जाने कितना हे तक गया रेट ?

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma SHOW कॉलेज के दिनों में इतनी कयामत दिखती थी कोमल भाभी बबिताजी की हॉटनेश भी पड़ी फीकी

Sapna Choudhary लहंगा-चोली में सपना चौधरी ने दिखाया कमाल, कैमरे के सामने यूं मटक-मटक के मचा दिया बवाल

Okaya Faast F3 सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3, डिटेल्स हुईं लीक, Hero, Okinawa और Ampere को देगा टक्कर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular