Sarso Tel Price: महंगाई के दौर में तेल की कीमत गिरने से मिली राहत. आने वाले समय मे तेल की कीमत में की जाएगी गिरावट. जिससे कि लोगों को राहत मिलेगी.खबर के मुताबिक, Palm oil के एक्सपोर्ट मे बढ़ोतरी की जा सकती है.इंडोनेशिया ने 31 अगस्त तक पाम ऑयल प्रोडक्ट से custom duty हटा दी है. वही खाने के तेल की बात की जाए तो इसमें गिरावट करदी है. खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट की चर्चा की जा रही है.
सरसों तेल में गिरावट
विदेशी बाजारों में खाने के तेल में गिरावट दिखाई दे रही है.कुछ समय में सरसों पक्की घानी तेल की कीमत में ₹35, 15kilo की 2,280- 2,360 गिरावट की गई. कच्ची घानी तेल की कीमत में ₹35, 15किलो कम ₹2,320 – 2,425 कर दी है.
सरकार और कंपनी की बैठक में विदेशी बाजारों में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के बारे में चर्चा की गई थी.₹15 की कटौती की गई है.परंतु तेल के खुदरा भाव में कटौती नहीं की गई.
15july, शुक्रवार को CPO के आयात शुल्क ₹100 प्रति क्विंटल, सोयाबीन डीगम का शुल्क ₹50 प्रति क्विंटल और पामोलीन आयात शुल्क मे ₹200 प्रति क्विंटल की कटौती हो गई है. विदेशी बाजारों में भी खाद्य की कीमत गिर गई है.
सरसों तेल के भाव
सरसों के तेल का भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले में ₹125 कम होकर 7,170-7,220 प्रति क्विंटल होगई है. सरसों दादरी तेल में ₹250 की गिरावट हुई, और ₹14,400 प्रति क्विंटल हो गया.
महत्वपूर्ण खबरे
Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav