HomeTrendingधाकड़ ऑफर ने जीता ग्राहकों का दिल, फ्री में मिल रहा गैस...

धाकड़ ऑफर ने जीता ग्राहकों का दिल, फ्री में मिल रहा गैस सिलेंडर, जानिए डिटेल

धाकड़ ऑफर ने जीता ग्राहकों का दिल नई दिल्लीः Paytm इस समय अपने कुछ ग्राहकों को 100 प्रतिशत  Cashback का ऑफर प्रदान कर रहा है। हालांकि यह ऑफर कुछ ही चुनिंदा लकी विनर्स के लिये है। इस के हिस्सेदार बनने के लिये आप को सब से पहले अपने फोन पर Paytm App खोलना होगा और वहां से Cylinder Booking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस Cylinder Booking के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप की सामने कुछ ऑप्शन नज़र आएंगे। यहां पर आप को घर के गैस सिलेंडर के बारे में देखना होगा।

अगर आप के घर में Indane कंपनी का गस सिलेंडर इस्तेमाल होता है तो आप को यहां Indane चुन कर फिर अपना Consumer Number एंटर करना होगा। आप यह बूकिन्ग अपने फोन नंबर के ज़रिये भी कर सकते हैं लेकिन इस के लिए आप को पहले नीचे फोन नंबर एंटर करना होगा।

धाकड़ ऑफर ने जीता ग्राहकों का दिल सभी जानकारियां एंटर कर देने के बाद आप के सामने कनेक्शन की पूरी डिटेल आ जाएगी। आप को बता दें कि इसी डिटेल के आधार पर आप को यहां से कैशबैक मिल सकता है। हालांकि ये Paytm की तरह से दी जाने वाली स्कीम का हिस्सा बहुत ही चुनिंदा और लकी लोग ही बन सकते है।

Paytm से सिलेंडर बुक करवाने के सबसे बड़े फायदों में से एक यह है कि इस में आपको किसी भी नंबर पर फोन करने की जरूरत नहीं है। इस के अलावा सिलेंडर घर पर डिलीवर हो जाने के बाद आप को अतिरिक्त कुछ भी करने की ज़रुरत नही है। यह एक बहुत ही आसान प्रोसेस है। बस इस लकी स्कीम के हिस्सेदार बनने के लिये आप को बस यह कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। Paytm ने ऐसे बहुत से ऑफ़र पहले भी निकाले है और अक्सर ही ऐसा होता रहता है। जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम इससे पहले भी कई बार गैस सिलेंडर पर तगड़े ऑफर दे चुका है।

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमत में फ‍िर तेजी, तेल के रेट जारी; यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

Gold Price Today: सोना ग्राहकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, कीमत में भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव

hot Web Series : चुपके से मिलने आता और करता है एक गंदा काम देखें ये नई वेब सीरीज

PM Kisan Yojana e-KYC: 12वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ये काम जरूर करवा लें, वरना अटक सकते हैं पैसे PM Kisan Yojana e-KYC

Pan Card: चोरी हो जाए पैन कार्ड तो ना लें टेंशन, घर बैठे समस्या ऐसे करें खत्म Pan Card

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular