Nora Fatehi Ethnic Look 2023सादगी ने किया मदहोश, नोरा फतेही की डिसिनग लुक को देख कर ठहर जेगी आप की नजर, नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने लुक्स की वजह से हर दिन किसी न किसी चर्चा में आ ही जाती हैं। अब एक बार फिर से एक्ट्रेस के नए फोटोशूट ने सभी का ध्यान उनकी और खींच लिया। लेटेस्ट फोटोज के लिए एक्ट्रेस ने वेस्टर्न लिबास छोड़ा देसी रंग ओढ़ लिया है। उन्हें यहां पिंक कलर फुल स्लीव्स वाला सूट पहने है, जिस पर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई है।
इसके साथ नोरा ने मैचिंग का पिंक दुपट्टा कैरी किया है। वह इस लुक मे काफी खूबसूरत लगा रही है। एक्ट्रेस का ये लुक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
नोरा फतेही दिख रही हैं बेहद खूबसूरत
नोरा ने अपने इस एथनिक लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है। और कानों में छोटे-छोटे डायमंड ईयररिंग्स पहने जो उनपे बहुत अच्छे लग रहे हैं। नोरा फतेही किसी गार्डन मे खड़े होके फोटोशूट करवा रही है।
नोरा फतेही ने पाने पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन मे लिखा, ‘मुझको छोड़ के जाने वाले, जा छोड़ दिया तुझको.. जिसका मरा हुआ जमीर, हम उसको मार के क्या लेंगे..’ अब फैंस के बीच उनके इस सादगी भरे लिबास को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं नोरा फतेही
नोरा फतेही अक्सर ही फैंस के साथ अपने नए लुक्स की झलक शेयर करते रहती हैं। वह सिर्फ अपनी फोटोज के कारण ही नहीं, बल्कि डांसिंग स्टाइल, फिल्मों और फिटनेस के कारण भी काफी चर्चा में रहती है । आज नोरा किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं, उन्होंने दुनियाभर के लोगों को अपने लुक से दीवाना कर रही है।
कई प्रोजेक्ट्स में दिख रही हैं नोरा
दूसरी ओर नोरा के वर्क फ्रंट की बात उन्हें कई फिल्मों में डांस मे नंबर पेश करते हुए दिखाई देती है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अगली ‘100 पर्सेंट’ टाइटल बन रही फिल्म में भी नजर आएगी । इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज में जज के तौर पर म्यूजिक वीडियोज के लिए भी करते हुय नजर आति है। हाल ही में उनका राजकुमार राव के साथ भी एक गाना रिलीज हुआ है। जिसने वह काफी सुंदर दिख रही है।
यह भी पढ़े:-नोरा फतेही : एक रात की गलती के कारण नोरा फतेही को होना पड़ा था प्रेग्नेंट,रो-रोकर किया खुलासा
नोरा फतेही के लुक के बारे मे आप सभी जानते ही है। उनके अलग-अलग डेरेस और लुक लोगों को भी काफी जड़ पसंद आता है। नोरा फतेही आए दिन अपने डेसीनग या कोई बी बातों के कारण चर्च मे आते ही रहती है । नोरा फतेही को बॉलीवुड की बोल्ड और खूबसूरत अदाकारा बोला जाता है।
नोरा फतेही लुक
नोरा इस लुक में इतनी प्यारी लग रही हैं कि फैंस बस उन्हें एकटक निहारने को मजबूर हैं। उन्होंने अलग-अलग पोज में एक से बढ़कर एक फोटो शेयर की हैं। सारे फोटोसूट मे ओ बहुत खूबसूरत लग रही थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही बोल्ड अंदाज से लोगों को दीवाना बना देती है। अभिनेत्री ने अपना देसी अंदाज लोगों को दिखाया हैं। नोरा वाइट सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। नोरा फतेही ने वाइट कलर के सूट में तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए सूट कैरी कर रही हैं तो नोरा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
एक और लुक नोरा फतेह
नौवारी साड़ी, नाक में नथ, हाथ में कंगन, कानों में झुमके और गले में रानियों सा हार। भला नोरा को ऐसे देखकर किसका दिल ना धड़क उठे। उस पर गालों को चूमतीं उनकी ये लटें। हसीना के इसी अंदाज पर लाखो दीवाने हैं और करोड़ों फिदा।
नोरा फतेही की खूबसूरती में पूरी कायनात समाई है और हसीना की हर एक तस्वीर इस बात को और भी पुख्ता कर देती है। नोरा फतेही अपनी तस्वीरों से हमेशा ही हलचल मचाती रहती हैं और इस बार झलक दिखला जा के सेट पर उनका ये अंदाज हर किसी का दिल चुरा रहा है।
नोरा फतेही लेटेस्ट लुक
अपने डांस से सबको अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरी फतेही ने लेटेस्ट लुक शेयर किया है। ग्रीन कलर के गाउन में एक्ट्रेस बोहद बोल्ड लग रही है। पार्टी में अपने स्टाइल और लुक से सभी को इंप्रेस करना चाहती हैं तो अभिनेत्री के इस आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। हर किसी की नजर आप पर ठहर जाएगी।
Nora Fatehi Ethnic Look सादगी ने किया मदहोश, नोरा फतेही की डिसिनग लुक को देख कर ठहर जेगी आप की नजर