Nora Fate fashion inspiration काफी माइंडब्लोइंग है,आए जाने उनके ड्रेसिंग लुक के बारे में, नोरा फतेही की डांसिंग और खूबसूरती से तो सभी लोग जानते है, इंडस्ट्री मे वो कमाल के फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती है, और उनका ट्रेडिशनल अटायर भी काफी अच्छी होती है।
नोरा फतेह का ये मस्टर्ड कलर (mustard color) का लहंगा भी बहुत अच्छा लग रहा है इसके डिटेलिंग के बात करें तो लहंगे पर हैंडमेड शिमर और मोटिफ्स एंब्रॉयडरी (motifs embroidery) का काम है शियर दुपट्टा लंहगा के साथ लगाया है।
नोरा फतेह का यह पेस्टल ग्रीन ( pastel green )कलर का लहंगा भी शादी फंक्शन के लिए एकदम perfect choice होगी, आप भी इस तरह से स्टाइल आप की ट्रॉय कर सकते हैं यकीनन आप किसी परी से काम नहीं लगेगी।
दिलबर गर्ल नोरा की गोल्डन फॉन कलर की शिमरी साड़ी मे ओ लाजवाब लग रही है, नोरा ने स्पार्कल और क्रिस्टल(sparkle and crystal) के वर्क से जड़े फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी काफी बेहतरीन लग रही है, गले में चोकर नेकलेस पहनकर लुक को कंप्लीट किया है।
नोरा की ये पिंक कलर की साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन (collection )से ली है, मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन (collection) खाब की इस पिंक साड़ी की कीमत करीब 2.5 लाख के ऊपर है।
नोरा की ये ऑरेंज कलर की साड़ी भी अच्छी लग रही है और वह भी एस साड़ी मे बहुत खूबशूरत लग रही है. साड़ी पर हैवी मैटेलिक सिक्विन वर्क है, बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी लगी है, नोरा ने डीप नेक के ब्लाउज को पहना है, जिस पर पूरा गोल्डन सितारों का वर्क किया है, लुक कंप्लीट करने के लिए गोल्ड चोकर नेकलेस भी पहन है।
नोरा फतेह का ये ग्रीन शरारा लुक भी काफी बेस्ट है, नोरा का ये शरारा काफी सिंपल दिख रहा है, लेकिन ये काफी अच्छा लुक दे रहा है। इसके डिटेलिंग की बात करें तो इसके बॉर्डर पर बैज सफेद गोटा पट्टी बॉर्डर और सिक्विन वर्क किया हुआ है, इसमें नोरा एकदम देसी लड़की दिख रही है ।
यह भी पढे
इन 7 फीचर्स के नहीं होने से XUV700 से पिछड़ी Scorpio N, जाने इन शानदार फीचर्स की डिटेल
मुंबई के बारिस में भीगते हुए नज़र नोरा फतेही की साड़ी की तस्वीर हुई
Nora Fate fashion inspiration काफी माइंडब्लोइंग है,आए जाने उनके ड्रेसिंग लुक के बारे में