HomeautomobileNokia XR21:मार्केट में तहलका मचाने आ गया है Nokia का वॉटरप्रूफ...

Nokia XR21:मार्केट में तहलका मचाने आ गया है Nokia का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन ,डिटेल्स जाने

Nokia XR21:मार्केट में तहलका मचाने आ गया है Nokia का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन ,डिटेल्स जाने इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन माना जा रहा है। जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया फोन Nokia XR21 को ऑस्ट्रेलिया बाजार में लॉन्च कर दिया है।इसके साथ ही इस फोन में काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा बैटरी बैकअप भी दिया है।इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी के इस 5जी फोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप भी दिए गए हैं।इस फोन के फीचर्स देख आप आईफोन (iPhone) को भी भूल जाएंगे।साथ ही इसकी कीमत भी कुछ खास ज्यादा नहीं  है।

Nokia XR21 फ़ीचर्स 

इस के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पंच-होल कटआउट डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 6.49 इंच का LCD स्क्रीन और FHD+ रिजॉल्यूशन है।यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है।

यह भी पढ़े :PMKSN किसानो भाइयो का इंतजार हुआ खत्म आज खाते में आएगी 14वीं किस्त यहां देखे अपना नाम

Nokia XR21 बैटरी 

इस फोन की बैटरी भी काफी धांसू दी गई है।नोकिया ने इसमें 4,800mAh की बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।डिवाइस एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Nokia XR21:मार्केट में तहलका मचाने आ गया है Nokia का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन ,डिटेल्स जाने
nokia XR21 midnight black front back int
Nokia XR21:मार्केट में तहलका मचाने आ गया है Nokia का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन ,डिटेल्स जाने

 

Nokia XR21 की कीमत 

आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन की ऑस्ट्रेलिया बाजार में कीमत AUD 799 रखी है।हालांकि इस फोन को अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है।

Nokia XR21 कैमरा 

इस फोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप भी दिया गया है।कंपनी ने इसमें हाई-क्वालिटी सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है।वहीं इसमें एक डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक LED फ्लैश भी मौजूद है।

यह भी जाने :-

Nokia Play 2 Max Smartphone नोकिआ की नई सौगात आईफोन को मार्केट में पछाड़ने आ रहा नोकिआ प्ले मैक्स 2 जबरदस्त फीचर्स और टॉप-एंड स्पेक्स

Bajaj Platina जबरदस्त माईलेज और फीचर्स के साथ आ गई यह शानदार बाइक जाने इसकी कीमत

Nokia XR21:मार्केट में तहलका मचाने आ गया है Nokia का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन ,डिटेल्स जाने
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular