Nissan X-Trail: XUV700 को टक्कर देने लाजवाब फीचर्स के साथ आ रही Nissan की लक्ज़री लुक में कार XUV700 का गुरुर तोड़ेंगी Nissan की धांसू कार, दनादन फीचर्स के साथ इंजन भी होगा एकदम दमदार, लक्ज़री लुक से ऑटोसेक्टर में ढायेंगी कहर, भारतीय बाजार में Nissan एक नई एसयूवी Nissan X-Trail को पेश करने की तैयारी कर रही है। यह एक्स यु वी 700 को बाजार में टक्कर देगी। आइये जानते है Nissan X-Trail के फीचर्स और इंजन के बारे में।
यह भी देखे :
Motorola Edge 30 Ultra 200 mp Dslr कैमरा क्वालिटी के साथ मोटो का शानदार स्मार्टफोन तगड़े ऑफर के साथ
Nissan X-Trail SUV Design :
Nisan x trail एसयूवी के लक्ज़री लुक की अगर बात की जाये तो Nissan X-Trail एसयूवी को नए अवतार में पेश करने जा रही है। और नई Nissan X-Trail एसयूवी में आपको अब लक्ज़री लुक देखने को मिलेगा। Nissan X-Trail में सामने की ओर बड़ा V-मोशन फ्रंट ग्रिल और बम्पर-माउंटेड एलईडी हेडलैम्प्स मिल सकता है।और Nissan X-Trail में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप और सिग्नेचर एंगुलर ग्रिल, रैपअराउंड डिजाइन, साइड में आपको बड़े व्हील आर्च और मस्क्युलर वाला लुक भी देखने को मिलता है। लेकिन पीछे की ओर भी बड़ा बंपर, एलईडी टेललैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च और स्लिम रैपराउंड टेललैंप्स जैसी बहुत अच्छे फीचर्स और खुबिया देखने को मिलेंगी।
यह भी देखे :
Nissan X-Trail SUV feature :
अब अगर Nissan X-Trail एसयूवी के फीचर्स की बात करे तो इस शानदार कार एसयूवी के अंदर की ओर डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक एलईडी हेडलैंप जैसे नए धाशु फीचर्स देखने को मिल सकते है।
यह भी देखे :
Nissan X-Trail SUV engine:
अब सबसे महत्वपूर्ण बात बता दे Nissan X-Trail SUV के इंजन की तो अगर इस जबरदस्त एसयूवी में आपको पॉवरफुल इंजन देखने को मिलेंगा। Nissan X-Trail एसयूवी को 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश भी किया जा सकता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन भी आपको देखने को मिलेंगे। Nissan X-Trail एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 2व्हील ड्राइव सेटअप में आता है, जिसके साथ इंजन 204PS की पावर और 300 NM टार्क जनरेट करने में सफल है। यह 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर लेती है। और इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिल सकती है।
यह भी देखे :
Nissan X-Trail: XUV700 को टक्कर देने लाजवाब फीचर्स के साथ आ रही Nissan की लक्ज़री लुक में कार जाने डिटेल्स