New Web Series : इस वेब सीरीज की कहानी में हम देखते है की एक पुलिस वाला है और वो अपने पत्नी को खुश नहीं कर पाता पर घर पर नौकरानी के साथ उसके नाजायज़ संबंध है तो इसी बीच पुलिस वाले की बीवी भी किसी गैर मर्द के इश्क में पागल है। एक रात पुलिस वाला घर लौटता है तो उसकी नौकरानी बताती है की वो प्रेग्नेंट है। ये सुनकर वो चौंक सा जाता है और इसी बीच वो देखती है की उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ हमबिस्तर हो रही होती है। इन दोनों घटनाओ के बाद उसके घर में एक मर्डर हो जाता है। इस वेब सीरीज की आगे की स्टोरी में क्या क्या होगा वो तो आपको देखना ही पड़ेगा।
Read Also-
एमएक्स प्लेयर की आने वाली इस नई वेब सीरीज “मियां बीवी और मर्डर” के ट्रेलर में कुछ मजेदार ट्विस्ट हैं। आश्रम 3 के बाद मियां, बीवी और मर्डर की घोषणा एमएक्स प्लेयर ने एक और मनोरंजक सीरीज के तौर पर की है। इस सीरीज में मंजरी फडनीस ने प्रिया और राजीव खंडेलवाल ने जयेश की मुख्य भूमिका निभाई है।वे दोनों मियां और बीवी के किरदार में दिखाई देंगे हैं। वो दोनों शादी के सात सालों के बाद भी एक दूसरे से खुश नहीं है। फिर एक रात में कुछ ऐसा होता है की इस कपल के बीच नजदीकियां बढ़ जाती है।
धोखेबाज चोर, खतरनाक गैंगस्टर्स
मिया बीवी और मर्डर के ट्रेलर में प्रिया और राजेश की मुसीबत घर में पड़ी एक लाश ही नहीं और भी बहुत है। क्योंकि कहानी में कुछ लोगों को जहर दिया गया है। गोलियां चल रही हैं और एक के बाद एक कई शवों का अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है। कहानी में धोखेबाज चोर, खतरनाक गैंगस्टर, ब्लैकमेल करने वाले पुलिस अधिकारी और अन्य हैं। सुनील मनचंदा द्वारा डायरेक्ट की गयी इस वेब सीरीज में रुशाद राणा, अस्मिता बख्शी और प्रसाद खांडेकर भी हैं। यह 1 जुलाई, 2022 से एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। राजीव खंडेलवाल ने वेब सीरीज के बारे में बताया है की, “मैड फिल्म्स के साथ काम करना और इस तरह के एक मजेदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा।” सुनील, मंजरी, मेरे और सभी कलाकारों के लिए इस शो का शूट काफी मजेदार रहा। महामारी के कारण से जब हमने इस सीरीज की शूटिंग की तो आसपास के माहौल में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। यह मेरी पहली डार्क कॉमेडी है।
मंजरी बोलीं- मैं तो 1 जुलाई का वेट कर रही हूं
कहानी की मैन हीरोइन मंजरी फडनीस कहती हैं, “मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत एक्साइटीड हूं।” यह एक ऐसे कपल के बारे में है जिनकी शादी कामयाब नहीं हो पाई और कैसे गड़बड़ वाली एक रात ने उन्हें फिर से करीब ला दिया। मैं 1 जुलाई को सीरीज देखने के लिए उत्सुक हूं। हमें इसकी शूटिंग में जितना मजा आया, मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसको खूब एन्जॉय करेंगे।