HomeTrendingNew Web Series : एक ही सीन के लिए जब चार बार...

New Web Series : एक ही सीन के लिए जब चार बार कपड़े उतरवा दिए तो तंग होकर…

director force heroine to remove clothes 1140x760 1

हाल मे रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात का ये छठा सीजन है. लेकिन हम यहाँ बात करने वाले हैं इसके सीजन 3 की. आप सब जानते हैं की इस सीजन ने आभा पाल नामक हीरोइन की जिंदगी बदल कर रख दी थी. वैसे तो आभा पॉल को बचपन से ही अभिनय का शौक रहा था.

लेकिन जब वह शुरू मे पढ़ाई करने वाली छोटी लड़कि थी तो वह इंजीनियरिंग करके अपना करियर एक बड़े इंजीनियर के तौर पर बनाना चाहती थी. आपको बता दें की आभा पॉल की मां का सपना था कि उनकी बेटी हीरोइन ही बने. और आखिर मे अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए आभा ने चकाचौंध भरी फिल्मी दुनिया में कदम रखा.

शुरुआत मे आभा पॉल ने 2005 में मॉडलिंग के जरिए ग्लैमर की इस चमकती दुनिया मे पहला कदम रखा था. आपकी जानकारी के लिए हम ये भी बता दें की आभा ने अपने शुरुआती दौर मे कई विज्ञापनों में काम किया था. आभा पॉल वो सखशियत हैं जो अपने ग्लैमरस अंदाज और सिजलिंग फोटोज की वजह से सोशल मीडिया और गूगल कर सर्च रिजल्ट मे हमेशा छाई रहती हैं.

हम बात कर रहे हैं उनके द्वारा अभिनीत और सचिन मोहिते द्वारा निर्देशित वेब सीरीज गंदी बात के तीसरे सीजन की. इस सीजन मे एक बोल्ड सीन करना था जिसमे आभा को हीरो के साथ इंटीमेट होते समय धीरे धीरे और एक एक करके अपने सारे कपड़े उतारने थे.

इस सीन को तीन बार फिल्माया जा चुका था लेकिन सचिन संतुष्ट नहीं थे. उन्हे लगता था की ये सीन रियलिस्टिक नहीं लग रहा है. बस फिर क्या था उन्होंने एक और रिटेक के लिए बोल दिया. लेकिन आभा को ये बात कतई अच्छी नहीं लगी. वो क्रू के सामने पहले ही तीन बार कपड़े उतार चुकी थी और अब उसे इस चीज से बेइज्जती सी फ़ील हुई.

तो उसने चौथे टेक के लिए मना कर दिया. आखिर मे सचिन ने आभा को कम से कम तीस मिनट तक समझाया और वो एक और टेक के लिए तैयार हुई. इस टेक के बाद इस सीन को ओके किया गया.

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी, चेक कर लें आपके शहर में क्या है दाम

Hot Web Series: OTT की सबसे गन्दी वेब सीरीज है ‘कविता भाभी’, दरवाजा बंद करके देखे, एक्ट्रेस ने तोड़े अश्लीलता के सारे रिकॉर्ड, Shilpi Raj के MMS भी पड़ जाए कम

Top Web Series: एम एक्स प्लेयर पर इस वेब सीरीज देखकर आप हो जाएगे शर्म से लाल, आश्रम को भी छोड़ा पीछे

Sneha भाभी की यह Webseries के दीवाने हुए लोग, घर वालो के सामने मत देखना इसे

अकेले में ही देखें ये Web Series, खुद से हो जाएंगे शर्मिंदा, MX Player पर है बिल्कुल फ्री

New Web Series 2022: दूसरे मर्दो के साथ पत्नी बनाती थी संबंध, ऐसे खुल गया फिर दोनों का राज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular