2023 की न्यू Renault Duster आ रही है। पुरे इंडिया पे राज करने ,मिलेगा सबसे बढ़िया पॉवरट्रेन
आटोमोबाइल कंपनी रेनो इंडिया (Renault India) ने कुछ समय पहले ही भारत में अपनी SUV डस्टर (Duster) का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि जल्द ही Renault इस एसयूवी के नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म के लिए काम शुरू कर दिया है, इसे 2023 तक किए जाने की लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए जानते हैं क्या होगा इस नई एसयूवी में खास।
नए प्लेटफॉर्म पर बनेगी न्यू रीनॉल्ट डस्टर
2023 रेनो डस्टर को कंपनी के ऑल न्यू कयास CMF-B आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल यह यूरोप में अपने डेवलेप्मेंट स्लेवल पर है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका प्रोडक्शन देश में होगा या इसे CBU रूट के जरिए आयात किया जाएगा। पावरट्रेन के लिहाज से नई डस्टर में 4×4 ड्राइवट्रेन और हाइब्रिड पावरट्रेन के मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इस अपकमिंग एसयूवी में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिल सकता है जो 130bhp की संयुक्त पावर आउटपुट उत्पन्न कर सकने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देखने को मिल सकता है।
Renault Duster 2023 Engine
नई रेनॉल्ट डस्टर में 48V हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो कंबाइंड रूप से 130 bhp की पॉवर जेनरेट करेगा। इस SUV में 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर डिपार्चर एंगल के साथ आ सकती है।
यह भी पढ़े
Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत
Evetric Rise इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 110 Km रेंज के साथ मिलते है कई एडवांस फीचर, पढ़ें पूरी खबर
2023 की न्यू Renault Duster आ रही है। पुरे इंडिया पे राज करने ,मिलेगा सबसे बढ़िया पॉवरट्रेन