New Nissan Magnite Car बल्ले-बल्ले फिर आ गई निसान मैग्नेट कार मार्केट में मचेगा बवाल एर्टिगा को देंगी आमने-सामने की टक्कर धमाकेदार फीचर्स धांसू इंजन जानिए पूरी अपडेट। भारतीय मार्केट में जल्द ही अपना जलवा दिखने निसान की New Nissan Magnite Car लेंगी एंट्री। भारत मार्केट में निसान की जितनी भी कार मौजूद है उनको बेहद ही पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी New Nissan Magnite Car को अपडेटेड फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जानिए कार की कीमत और फीचर्स से जुड़ी खास अपडेट।
New Nissan Magnite Car Feature
New Nissan Magnite Car में आपको फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविट उपलब्ध मिलेंगे। और साथ में इस कार में अराउंट व्यू मॉनिटर, केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया जा रहा है। और New Nissan Magnite Car में आपको हिल स्टार्ट असिस्ट समेत एबीएस और ईबीडी जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
New Nissan Magnite Car Engine
New Nissan Magnite Car में आपको 1.0-L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 72 बीपीएच की अधिकतम पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क देता है। New Nissan Magnite Car में दूसरा, 1.0 L टर्बो चार्ज्ड-पेट्रोल इंजन जो 100बीपीएच की अधिकतम पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क देता है दोनों ही इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
स कार को अपडेट करते हुए कंपनी ने इस कार के कुछ खास फीचर्स को हटा दिया है. जैसे इसके XV वैरिएंट से LED फॉग लैंप, अब ये केवल टॉप-स्पेक XV प्रीमियम में ही दिए जायेंगे। इस कार की पूरी जानकारी भारतीय मार्केट में आने के बाद ही पता चल सकती है।