HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ में हुई नए नट्टू काका...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

नट्टू काका ने ली एंट्री

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता..’ में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नए नट्टू काका की एंट्री हो गई है। घनश्‍याम नायक की मौत के बाद शो को लंबे समय से नए नट्टू काका की तलाश थी, वो किरण भट्ट पर आकर खत्‍म हुई है। करीब 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो को लेकर दर्शकों की दीवानगी अभी भी बनी हुई है। इसके हरेक किरदार फैंस के लिए बेहद खास है। इन 14 साल में कुछ ऐक्टर शो छोड़कर चले गए तो कुछ हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए।

nattu kaka 1602493643
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता..’ में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

इंडियन टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सिटकॉम में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 2008 में लॉन्च किए गए प्रोग्राम की दर्शकों के दिलों में एक खास जगह है और यही कारण है कि यह शो अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर होता है। 3 अक्टूबर 2021 को, घनश्याम नायक यानी नट्टू काका का कैंसर से निधन हो गया। गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में जेठालाल के सहायक नट्टू काका, शो में एक स्पेशल कैरेक्टर थे। उनके शो से जान के बाद सेट पर जैसे मातम सा छा गया था लेकिन अब एक बार फिर नट्टू काका आपको हंसाने वापस आ गए हैं, भले ही किसी और रूप में ।

tmkoc ghnsyam nayak dilip kumar
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता..’ में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता..’ में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

शो में एक और नई एंट्री

जेठालाल का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दिलीप जोशी की कॉमिक टाइमिंग जगजाहिर है। लेकिन नायक के निधन के बाद शो के निर्माताओं ने नट्टू काका के लिए अपनी खोज शुरू की। इससे पहले नए कलाकार को लेकर कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं, जिन्हें इस किरदार में कास्ट किया जाएगा। हालांकि, शो के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी, इसलिए कुछ भी क्लियर नहीं था।

पिछले 14 साल से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों अपने कलाकारों को चर्चाओं में बना हुआ है। जब से छोटे पर्दे के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दयाबेन का किरदार निभाने वाली अदाकारा दिशा वकानी गई हैं तब से फैंस उन्हें इस टीवी शो में देखने के लिए तड़प रहे हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो को क्विट कर दिया है।  इन खबरों से शो के लाखों-करोड़ो फैंस का दिल टूट गया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दयाबेन के किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है, जो इस शो के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा जिसके बाद मेकर्स ने दयाबेन और तारक मेहता के किरदारों के लिए कास्टिंग शुरू कर दी थी। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि दयाबेन के किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है। कहा जा रहा था कि दयाबेन के किरदार के लिए राखी विजन को शो पर लाया जाएगा, लेकिन ई टाइम्स की एक खबर के अनुसार, इस किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल

TMKOC Nattu kaka घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन ,नये नट्टू काका की एंट्री पर ,ये बात कही

Tarak Mahta ka oolta chashamah show में फिर होने जा रही है ,दयाबेन (दिशा वकानी )की होने जा रही है धाकेदार वापसी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोनू यानी पलक सिधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिर कौनआया टप्पू का किरदार निभाने ,आय जानते है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता..’ में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular