HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 2008 में लॉन्च किए गए प्रोग्राम की दर्शकों के दिलों में एक खास जगह है और यही कारण है। कि यह शो अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर होता है। 3 अक्टूबर 2021 को घनश्याम नायक यानी नट्टू काका का कैंसर से निधन हो गया।

new nattu kaka 92592613
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में जेठालाल के सहायक नट्टू काका, शो में एक स्पेशल कैरेक्टर थे। उनके शो से जान के बाद सेट पर जैसे मातम सा छा गया था लेकिन अब एक बार फिर नट्टू काका आपको हंसाने वापस आ गए हैं। भले ही किसी और रूप में।

 शो में एक और नई एंट्री

जेठालाल का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दिलीप जोशी की कॉमिक टाइमिंग जगजाहिर है। लेकिन नायक के निधन के बाद शो के निर्माताओं ने नट्टू काका के लिए अपनी खोज शुरू की। इससे पहले नए कलाकार को लेकर कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं, जिन्हें इस किरदार में कास्ट किया जाएगा। शो के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। इसलिए कुछ भी क्लियर नहीं था।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

tmkoc ghnsyam nayak dilip kumar
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

नट्टू काका के किरदार में ये सज्जन

वीडियो में आगे उन्होंने यह भी कहा कि नट्टू काका भी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में सभी चर्चित घटनाओं की याद दिलाते हैं। और वो ये सब ऊपर से देख रहे होंगे। उसके बाद, हम शो में एक नए नट्टू काका की एंट्री देखते हैं। असित मोदी ने दर्शकों से अपील की कि वे इस नट्टू काका को भी उतना ही प्यार दें जितना उन्होंने दिवंगत नायक को दिया था।

tmkoc 92572449
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

पुरानी यादें ताजा हो गईं

हम शो के निर्माता असित कुमार मोदी को गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में जाते हुए देख सकते हैं और अंदर जाते ही वो पूरी दुकान का एक दौरा कराते हैं। वीडियो में उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स हम सभी को नट्टू काका की याद दिलाता है। साथ ही क्लिप में अच्छे पुराने जमाने की कुछ झलकियां दिखाई गईं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

pjimage 4 1633269179 1633269602
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

फैंस करेंगे नए नट्टू काका का स्वागत

फैन्स ने वीडियो पर इमोशनल कमेंट्स किए। उनमें से एक ने कहा नट्टू काका हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। एक अन्य ने लिखा घनश्याम नायक एक परम रत्न थे और पहले नट्टू काका के रूप में हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उन्होंने उस कैरेक्टर में जो लाया, उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। लेकिन जैसा कि वे कहते हैं। शो चलते रहना चाहिए। चरित्र में नए व्यक्ति को उतने ही प्यार से स्वीकार करेंगे।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahअनुपमा को पीछे छोड़ तारक मेहता…शो ने टीआरपी की लिस्ट में किया टॉप, देखें लिस्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Samantha Bollywood बॉलीवुड में अपना जादू चलाने को तैयार सामंथा, इस एक्टर की फिल्म से करेंगी डेब्यू!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बाघा बॉय को मिल गई उसकी बावरी? शो में होने वाली है नई एक्ट्रेस की एंट्री!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फिट बॉडी-कूल लुक… जवानी में बहुत हैंडसम थे ‘जेठालाल तस्वीरें देख ‘बबीता जी’ का भी आ जाएगा दिल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोनू का किरदार निभाने वाली निधी भानुसाली ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, मासूमियत देख फैंस को याद आया ‘जी सेठ जी’ वाला वही पुराना चेहरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular