Tarak Mehta Ka Oolta Chasma Show के नए नट्टू काका की होने वाली है एन्ट्री जानिए क्या है खास बात पुराने नट्टू काका दुकान की पगार बढ़ाने की बात कहते थे देखते है नए क्या कहते है
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) वर्षो से टीवी पर चल रहा है और इसके कलाकार लोगों के दिलों में राज करते हैं।इस सीरियल में जेठालाल की दुकान के वर्कर का रोल निभाने वाले नट्टू काका का रोल एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) निभाते थे। लेकिन घनश्याम नायक अब इस दुनिया से विदा ले चुके है।पिछले साल एक्टर घनश्याम नायक की मृत्यु हो गयी।उनके जाने के बाद अभी तक इस सीरियल में कोई भी नया कलाकार नट्टू काका का रोल निभाते नहीं दिखे।लेकिन अब इस सीरियल में नए नट्टू काका की एंट्री हो गई है।
जानिए नए नट्टू काका का नाम
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक वीडियो जारी किया और नए नट्टू काका से ऑडियंस को रूबरू कराया है।असित कुमार मोदी ने अपने इस वीडियो में कहा है, ‘पुराने नट्टू काका ने ही इन नए नट्टू काका को भेजा है. जैसे आप उन्हें अपना प्यार देते रहे थे, उसी तरह आप नए नट्टू काका को भी अपना ढेर सारा प्यार देंगे मै ऐसी आशा रखता हूँ’!
आसित कुमार ने नए नट्टू काका का नाम भी बताया है। नए नट्टू काका का नाम किरण भट्ट है। किरण भट्ट गुजराती के मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। तर्क मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल पिछले 14 वर्षो से सब टीवी पर चल रहा है। सबसे पहले इस शो से दिशा वकानी उर्फ़ दया बेन ने शो छोड़ दिया,उनके बाद पुरानी अंजली भाभी उर्फ़ नेहा मेहता ने शो छोड़ दिया है। कुछ दिनों पहले तारक मेहता उर्फ़ शैलेष लोढ़ा भी सीरियल में नजर नहीं आ रहे हैं, उन्होंने भी तारक मेहता को छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े
तारक मेहता’ छोड़कर अपनी जिंदगी यूं इंजॉय कर रहीं ‘बबीता जी’, फोटोज आईं सामने
Tarak Mehta Ka Oolta Chasma Show के नए नट्टू काका की होने वाली है एन्ट्री जानिए क्या है खास बात पुराने नट्टू काका दुकान की पगार बढ़ाने की बात कहते थे देखते है नए क्या कहते है