HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast में नए 'मेहता साहब' पक्के,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast में नए ‘मेहता साहब’ पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल जेठालाल के दोस्त का किरदार?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast में नए ‘मेहता साहब’ पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल जेठालाल के दोस्त का किरदार? छोटे पर्दे का मशहूर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है।  टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक इस सीरियल को अब तक कई एक्टर्स छोड़कर जा चुके हैं और कई नए कलाकार इससे जुड़ चुके हैं। बीते दिनों ऐसी खबरों से चौंकाया था कि ‘मेहता साहब’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कहने वाले हैं।  वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है। कि मेकर्स ने शो के लिए नए ‘मेहता साहब’ ढूंढ़ लिए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस एक्टर को टीवी शो में तारक मेहता के किरदार में देखा जा सकेगा।

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast) शो के मेकर्स जयनीरज राजपुरोहित को तारक मेहता के किरदार के लिए शो में लाना चाहते हैं।पिछले कई एपिसोड से शैलेश शो में नजर नहीं आए हैं। दर्शक इस बात की निराशा भी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर चुके हैं।अब दर्शकों की शिकायत दूर करने के लिए मेकर्स ने नए ‘मेहता साहब’ की एंट्री करवाने का फैसला ले लिया है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोल के लिए मशहूर अभिनेता जयनीरज राजपुरोहित के नाम को लेकर विचार चल रहा है। और उनकी शो में एंट्री लगभग फाइनल हो चुकी है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast में नए ‘मेहता साहब’ पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल जेठालाल के दोस्त का किरदार?

यनीरज राजपुरोहित को बालिका वधू, लागी तुझसे लगन और मिले जब हम तुम जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है। सिर्फ टीवी सीरियल्स ही नहीं बल्कि उन्हें बड़े पर्दे पर भी देखा गया है। उन्होंने ओह माय गॉड, आउटसोर्सड और सलाम वैंकी फिल्म में देखा गया है। शो आए दिन टीआरपी में ये कमाल करता रहता है. हालांकि पिछले कुछ सालों से शो के कई सारे मुख्य किरदारों ने शो को अलविदा कहा है और हलाही मे शो के मुख्य किरदारों में से एक तारक मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया और उनके जानें के बाद जमकर बवाल भी हुआ था।

 

shaileshlodha 1661157943 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast में नए ‘मेहता साहब’ पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल जेठालाल के दोस्त का किरदार?

कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि काजल पिसल को मेकर्स दया बेन के किरदार के लिए शो में लाना चाहते हैं। शो के निर्माता असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच जमकर बहस भी हुई थी। वहीं शैलेश के शो को अलविदा कहने के बाद से मेकर्स शो के लिए नए तारक मेहत (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast)  की तलाश में है. प्रोडक्शन हाउस के लिए नए तारक मेहता की खोज करना इतना आसान नहीं है, जो तारक मेहता की भूमिका निभा सके लेकिन अब मेकर्स को नए तारक मेहता मिल चुके हैं।  कि मेकर्स शो में नए एक्टर्स को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

 

16 09 2022 shailesh lodha 23074147
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast में नए ‘मेहता साहब’ पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल जेठालाल के दोस्त का किरदार?

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah cast तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन का हॉट डांस वीडियो वायरल, ग्लैमरस

अवतार ने उड़ाए फैंस के होश

taarak mehta ka Ultah chashmah episode तारक मेहता शो की माधवी खूबसूरती और हॉटनेस के आगे बबीताजी भी पड़ी फीकी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता के बाघा को फिर मिली बावरीजी, बाघा के दिल मे फिर से लड्डू फूटा

taarak mehta ka ooltah chashmah (tmkoc) तारक मेहता के बाघा की रियल पत्नी है इतनी सुंदर की बबीताजी भी उनके सामने क्या है आइए जाने

TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast में नए ‘मेहता साहब’ पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल जेठालाल के दोस्त का किरदार?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular