{New Maruti Swift Hybrid}
New Delhi :-
Maruti Swift Hybrid कार मारुती कंपनी की बेस्ट कार में से एक है। आज कल बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों का सीधा असर कार की कीमत पर देखने को मिल रहा है। इसलिए लोगो को अब CNG कार ज्यादा अट्रेक्ट कर रही है। वैसे तो CNG कार की मांग ज्यादा है, परन्तु अब CNG कार की कीमत भी आसमान की चरम सीमा को छू रही है।
ऐसे में लोगो के लिए इलेक्ट्रिक वीकल एक अच्छा ऑप्शन बनते जा रहा है। इसके कारण अब कार कंपनियां अब मैन्युफैक्चर्स स्ट्रांग करने के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस कर रही है।
हाइब्रिड मारुती कार :-
आप भी अगर कार लेने की सोच रहे है तो आपको Maruti Swift Hybrid ले सकते है। मारुती सुजुकी इंडिया के टॉप मैनेजमेंट में ये कहा गया है,की -इंडिया में ईवी के लिए रास्ते हायब्रिड करो से होकर जाना है। मारुती कार अब इलेक्ट्रिक हायब्रिड कम्पोनेंट्स हायब्रिड और ग्रैंड विटारा में यूज किये गए कम्पोनेंट्स की तरह ही होंगे। और इतना ही नहीं एक्सपर्ट के अनुसार SWIFT और DZIRE के साथ स्ट्रांग और माइलेज में भी हायब्रिड वेरियंट की कीमतों में अंतर कम है।
Maruti Swift Hybrid में आपको 40 किलोमीटर का माइलेज भी मिलेंगा। और यह कार 35 से 40 किलोमीटर की रफ़्तार से प्रतिलीटर का जबरदस्त माइलेज भी देंगी।
यह भी पढ़े :-
NEW ELECTRIC HONDA ACTIVA :- एक्टिवा की इलेक्ट्रिक होण्डा हुई मार्केट में लॉन्च है !
UPDATE TVS APACHE : TVS अपाचे अपडेट होकर फिर से एक नई आकर्षक रूप में आपके सामने आ रही है जानिए
New Maruti Swift Hybrid