New Mahindra Bolero 2023 :
स्टाइलिश लुक झमाझम फिचर और बेस्ट इंजन के साथ Innovaके सिर पर चड़कर करेगी डांस अब बोलेरो पुराने ज़माने से लेकर अभी तक सबकी पसंद बनी है यह कार जिसका नाम है Mahindra Bolero यह कार आज भी लोगो के दिलो पर राज करती है।इसका लुक और फीचर्स अभी तो बदल गए हो परन्तु आज भी लाखो लोगों के दिलो की धड़कने इसे कही जाती है।और ऐसे में यह Bolero गांव हो या शहर सबकी पहली पसंद बन चुकी है। तो आइये जानते है इसके नए अपडेटेड मॉडल के बारे मे
यह भी देखे :
New Mahindra Bolero 2023 Stylish Design :
अब New Mahindra Bolero 2023 के स्टाइलिश लुक और डिज़ाइन में अभी बहुत परिवर्तन देखने को मिला है और जिससे यह और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखने मे नजर आ रही है। इसमें आपको सिग्नेचर ट्विन-पीक लोगो के साथ क्रोम एक्सेंटेड 7-स्लॉट ग्रिल, आयताकार LED हेडलाइट्स, नया बम्पर और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लैंप वाला फ्रंट फेशिया हो सकता है। और कार बनाने वाली कंपनी इसके फिट और फिनिश लेवल और क्वालिटी को अपग्रेड कर सकती है।
New Mahindra Bolero 2023 Engine :
अब New Mahindra Bolero 2023 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.2L mHawk डीजल और 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन की सुविधा होने की संभावना बताई जा रही है। और यही इंजन अभी तुरंत मे दिया जाता है। और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स भी दिए जाएंगे जिससे इसका लुक और भी अधिक अट्रैक्टिव नजर आएगा।
यह भी देखे :
New Mahindra Bolero 2023 Standard Feature :
अब आपको बता दे की इस न्यू कार New Mahindra Bolero 2023 में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल सकते है जैसे कि इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमैटिक एसी यूनिट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम, पावर विंडो, 12V एक्सेसरी सॉकेट, रिमोट लॉकिंग, इंजन आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे कई सारे नए एडवांस फीचर्स आपको देखने को मिल सकते है।
New Mahindra Bolero 2023 Space :
अब आपको बता इस New Mahindra Bolero 2023 के स्पेस के बारे मे तो आइए देखते है इस इसके फ्रंट मे और पिछे साइड और केसे क्या स्पेस दिया गया है New Mahindra Bolero 2023 के डायमेंशन में मामूली परिवर्तन हो सकते हैं। और इसे थोड़ा बड़ा और अधिक स्पेशियस बनाया सकता है। और 3-रॉ सीट कॉन्फ़िगरेशन इसकी यूएसपी में से एक है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
यह भी देखे :
New Mahindra Bolero 2023 Price :
अब सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दे की इस कार की कीमत के बारे तो आपकी जानकारी के हम आपको बता देते है की इस कार की कीमत कितनी होगी इन अपडेट के साथ, न्यू-जेन महिंद्रा बोलेरो की कीमत में भी निश्चित रूप से वृद्धि होगी वर्तमान में SUV मॉडल लाइनअप तीन ट्रिम्स – B4, B6 और B6 (O) में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश9.78 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 10.79 लाख रुपये है इसलिए इसकी कीमत भी इसके आस-पास ही होगी ।
यह भी देखे :
Honor 90 5G : 200MP कैमरे के साथ आया Honor 90 5G पहले सेल में मिलेंगे तगड़े ऑफर जाने पूरी डिटेल्स
New Mahindra Bolero 2023 स्टाइलिश लुक झमाझम फिचर और बेस्ट इंजन के साथ Innovaके सिर पर चड़कर करेगी डांस