New Insurance KYC : नया साल बैंकिंग नियमों से लेकर इंश्योरेंस खरीदने तक कई नियम बदल किये गए है भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण IRDAI ने सभी तरह के लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस की खरीद के लिए KYC मानदंड अनिवार्य कर दी है। नये साल मेंNew Insurance Policy लेने का मन बना रहे हैं तो आप KYC दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है।
New Insurance KYC
भारतीय बीमा नियम और विकास प्राधिकरण ने सभी तरह के लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस की खरीद के लिए KYC अनिवार्य कर दी जाती है । अगर आप नये साल में नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का मन बना रहे हैं तो आप KYC दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है दरअसल अभी तक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय KYC दस्तावेजों को शेयर करना एक स्वैच्छिक विकल्प था। लेकिन अब से बीमाकर्ताओं को ग्राहकों से KYC दस्तावेज अनिवार्य रूप से लेने होंगे।
New Insurance KYC खरीदने से पहले जान लें ये नियम ,कोई दिक्क्त नहीं होगी
ग्राहकों को होंगे फायदे नए नियम से
Helth Insurance कंपनियों के लिए KYC की जानकारी बीमा धारक के जोखिम मूल्यांकन और मूल्य निर्धारण की सटीकता में सुधार करने में मदद कर सकता है, साथ ही इससे फर्जी क्लेम की संभावना खत्म हो जाएगी और पॉलिसीहोल्डर्स के कानूनी उत्तराधिकारी को पेमेंट करना आसान होगा। बीमा नियामक IRDAI द्वारा लागू किया गया यह नियम ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा।
नया नियम पुराने ग्राहकों पर भी लागू होगा
अब New Helth Insurance Policy लेने वाले ग्राहकों के लिए KYC का नियम अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं जो मौजूदा ग्राहकों के लिए बीमा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वो अपने कस्टमर की KYC पूरी कराएं। आपको इसकी जानकारी SMS और E -MAIL के जरिए मिलेगी। यह नया नियम पुराने ग्राहकों पर भी लागु हो सकता है।
यह भी पढ़े
Health Insurance Policy बड़ी कंपनियों में जारी है छंटनी,जानिए क्यों जरुरी है पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस
Health: तांबे से ग्लास तक, जानिए किस बर्तन में पानी पीने से हेल्थ को मिलते हैं गजब के फायदे
New Insurance KYC खरीदने से पहले जान लें ये नियम ,कोई दिक्क्त नहीं होगी