NEW HYUNDAI CASPER : आज के समय के छोटी कारो की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। हर कोई टाटा पंच की बेहतरीन कारो को ले रहा है। इसे लेने का क्रेज बहुत बढ़ रहा है ,इसके चलते कम्पनिया छोटी SUV को लांच करने का सोच रही है। आपको बता दे की इसमें कई एडवांस फीचर होने वाले है जिसके चलते यह और भी महंगी हो जाएगी। इस छोटी एसयूवी के लांच होने की डेट में सबसे पहले हुंडई का नाम आगे आता है। कंपनी जल्दी ही अपनी हुंडई कैस्पर लांच करने वाली है।
HYUNDAI CASPER LAUNCH DETAIL
खबर के अनुसार इसकी लांच की डेट अभी कन्फर्म नहीं है। और कहा जा रहा है यह हुंडई कैस्पर का मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोन सी 3 के साथ होने वाला है। आपको बता दे की इस सेगमेंट में हुंडई की एक भी कार मौजूद नहीं है। ऐसे में यह सेगमेंट की पहली कार होगी इसका लुक ग्राहकों को काफी आकर्षित करने वाला है।
HYUNDAI CASPER ENGINE &FEATURE
हुंडई कैस्पर में 1.1 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है। यह इंजन 69 पीएस का पॉवर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर कार नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यह 82 बीएचपी का पावर जनरेट करने वाला है। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूलटोन इंटीरियर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एडजेस्टेबल हेड रेस्ट, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।
HYUNDAI CASPER LOOK
हुंडई कैस्पर का लुक और फीचर्स काफी बेहतरीन है। इसके फ्रंट में सिंगल राउंड शेप हेड लैंप, एलइडी डीआरएल, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, वाइड एयर डैम और एग्रेसिव बंपर दिया गया है। इसे ड्यूलटोन रूफ टेल, स्कॉटिश व्हील मल्टीस्पोर्ट एलॉय व्हील्स और ब्लैक प्लास्टिक क्लेडिंग भी दी गई है। देखने में एसयूवी काफी अलग लगती है।
ALSO READ –
NEW HYUNDAI CASPER जल्द ही लांच होने वाली है यह हुंडई देंगी टाटा पंच को भी टक्कर इतनी शानदार होंगी साथ ही मिलेंगे सेफ्टी फीचर