NEW HERO GLAMOUR XTEC भारत में हुई लॉन्च 125 CCसिगमेंट तगड़े फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत कंपनी ने Hero Glamour को नए अवतार में पेश की जाएगी जिसका नाम HERO GLAMOUR XTEC रखा गया है देश में टु व्हीलर बाइक फीचर्स की की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही HERO GLAMOUR XTEC अब नए आकर्षक लुक के साथ देखने को मिलेगी कंपनी का व्याह दवा है की नए मॉडल में इसका माइलेज 7 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा
यह भी पढ़िए ;Hero Hunk New Bike फिर आएगी भारत मे नजर, Platina जैसे जबरदस्त माइलेज और तगड़े इंजन के साथ हुई अपडेट, बेहतरीन लुक के साथ Apache को देगी जबरदस्त टक्कर
NEW HERO GLAMOUR XTEC LOOK
अगर हम HERO GLAMOUR XTEC इसके लुक और डिजाइन की बात करे तो न्यू लुक बहुत ही शानदार फीचर के साथ पहले से बेहतर LED हेडलैंप मिलता है बाइक में लगी LED दूसरी बाइके से 34 प्रतिशत ज्यादा प्रकाश देती है वहीं इसमें आपको 3D ब्रांडिंग, रिम टेप और ब्लू एक्सेंट लोगो भी कंपनी उपलब्ध कराती है जिससे बाइक का लुक पहले से और बेहतर लगने लगता है
NEW HERO GLAMOUR XTEC भारत में हुई लॉन्च 125 CCसिगमेंट तगड़े फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत
यह भी पढ़िए ;Apache और Pulser को खून के आँसू रुलाने आ रही Hero Xtreme 160R, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे भर भर के फीचर्स, कीमत भी मात्र इतनी कम
NEW HERO GLAMOUR XTEC FEATURS
हम जिसके फीचर्स की बात करे तो इस बाइके में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, ‘इंटीग्रेटेड USB चार्जिंग’, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गूगल मैप कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराती है इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाता है तथा सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाया जाता है इसके साथ ही सामने भी ड्रम का भी ओप्पशन दिया जाता है।
यह भी पढ़िए ;Bajaj के परखच्चे उड़ाने Hero ने बेजोड़ मजबूती के साथ मार्केट में उतारी नई Splendor Plus ,मात्र 20 हजार की कम कीमतों में लेकर जाये घर
NEW HERO GLAMOUR XTEC INJAN
इसके इंजन की बात करे तो HERO GLAMOUR XTEC आपको इसमें XSENS प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 125 सीसी का इंजन मिलता है यह इंजन 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है आपको बता दे की पहले इस बाइक में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता था।