ब्रेकिंग न्यूज़

New Business Idea:बिना खर्च घर पर बनाएं वर्मीकंपोस्ट खाद vermicompost compost, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई

New Business Idea:बिना खर्च घर पर बनाएं वर्मीकंपोस्ट खाद, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है. भारत के अधिकतर जनसंख्या कृषि के ऊपर निर्भर है और यहां कृषक लोगों की संख्या अधिक देखने को मिलती है. खाद के बिना खेती करना बिल्कुल भी संभव नहीं है.




New Business Idea:बिना खर्च घर पर बनाएं वर्मीकंपोस्ट खाद, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई
New Business Idea:बिना खर्च घर पर बनाएं वर्मीकंपोस्ट खाद, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई

देश में जमकर रसायनिक खादों का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि रासायनिक खादों के उपयोग से बीमारियां बहुत ज्यादा फैल रही है.ऐसे में खाद के बिकल्प के तौर पर वर्मीकम्पोस्ट की खाद तैयार की जा रही है.




वर्मी कंपोस्ट खाद में कई तरह के तत्व पाए जाते हैं. इन तत्वों की वजह से किसान के खेतों में मिट्टी की गुणवत्ता कम नहीं होती. जो किसान वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग अपने खेतों में करते हैं उनका उपज अधिक दामों में बिकता है.




आज हम वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर लोग लाखों रूपये कमा सकते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप भी वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करके अधिक पैसे कमा सकते हैं.

ऐस तैयार होती वर्मीकम्पोस्ट

बता दें कि वर्मीकंपोस्ट खाद गोबर से तैयार की जाती है. के लिए गोबर में केंचुआ पाला जाता है. यह सभी केंचुए गोबर को खाते हैं और वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करते हैं. वर्मीकंपोस्ट खाद के तैयार होने में 20 से 25 दिन का समय लगता है.



बता दें कि सबसे पहले मवेशियों के गोबर को घर से बाहर रखा जाता है. जब गोबर पुराना हो जाता है तो उसे एक टैंक में डाल दिया जाता है और उसमें केंचुआ डाल दिया जाता है. केंचुआ इस गोबर को खाकर वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर देते हैं.

कौन से तत्व होते हैं वर्मीकम्पोस्ट में

वर्मीकम्पोस्ट खाद में पाये जाने वाले तत्वों की करें तो उसमें इसमें 2-3 फीसदी नाइट्रोजन, 1.5 से 2 फीसदी सल्फर, और 1.5 से 2 फीसदी पोटाश पाया जाता है। इसीलिए केचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button