मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है। शो के मेकर्स ने इसमें नई जान डालने के लिए एक-एक करके किरदारों को वापस लाना शुरू कर दिया है। एक तरफ तो दर्शकों ने शो को बोरिंग बताकर देखना बंद कर दिया तो खबर आई कि शायद इस सिटकॉम पर ताला लगने वाला है पर अब असित मोदी ने मास्टर स्टोर खेला है। जेठालाल के नाक में दम करने वाले एक किरदार की शो में वापसी हो रही है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

bagha
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

जेठालाल के वफादार बाघा काफी दिनों से विरह की वेदना झेल रहे हैं। शो में उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली ‘बावरी’ मोनिका भदौरिया पिछले काफी समय से वह शो से गायब थीं। अब मेकर्स ने नई बावरी खोज ली है। उन्हें नवीना वाडेकर के रूप में नई बावरी मिल गई है। तो अब ‘गलती से मिस्टेक हो गई’ बोलने के लिए एक नया चेहरा दिखाई देने वाला है। स्क्रीन पर बाघा के साथ अब नवीना प्यार की पींगे बढ़ाते नजर आएंगी। बाघा को मिली नई बावरी

d15ec3c5b1808ce5e437dd34ecebc5c7
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

नई बावरी के बारे में बात करते हुए, शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, ‘मैं बावरी के किरदार के लिए एक नया और मासूम चेहरा चाहता था और सौभाग्य से हमें वह मिल गई जिसकी हम तलाश कर रहे थे। उसने शो के प्रति प्रतिबद्धता का भी वादा किया है। हमारा शो, दर्शकों द्वारा सबसे पसंदीदा शो है और हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

pic 7
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि लोग नवीना वाडेकर की निभाई गई बावरी को पसंद करेंगे। वह एक्साइटेड हैं।  और ब्रांड तारक मेहता का उल्टा चश्मा को समझती हैं। हमने कई एक्टर्स का ऑडिशन लिया है और उसे चुना। मैं दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि वे नई बावरी पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाएं।

2023 1largeimg 2081168467
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के वर्तमान ट्रैक में बावरी अपने शहर से वापस आती है और बाघा से पार्क में मिलने का वादा करती है, लेकिन उससे मिलने के बजाय वह सिर्फ ब्रेकअप का मैसेज भेजती है। इसके बाद से न केवल बाघा और नट्टू काका बल्कि जेठालाल और गोकुलधाम सोसाइटी के अन्य सदस्य भी परेशान हैं।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा : शो छोड़ने की खबरों पर मुनमुन दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अगर मैं जाऊंगी तो.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नए टप्पू की देख भड़के यूजर्स, बोले रोल इतने बदल रहे हैं शो ही बदल दो

Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई बावरी की होगी एंट्री, ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button