Neena Gupta-Vivian Richards: एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) फिल्मों के अलावा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को भी लेकर चर्चा में रहती हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ रिलेशनशिप में रहीं नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला कि वो विवियन के बच्चे की मां बनने वाली हैं तो उन्हें फोन मिला दिया था। उस वक्त विवियन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे ।
नीना गुप्ता (Neena Gupta) के मुताबिक उस वक्त उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह बच्चे को जन्म दें, लेकिन विवियन ने उनका साथ दिया था। हालांकि कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस के पिता भी इस फैसले के साथ हो गए थे।
नीना गुप्ता को विवियन रिचर्ड्स ने क्या जवाब दिया था?
Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया कि जब मुझे प्रेगनेंसी का पता लगा तो मैंने विवियन को फोन किया। मैं खुश थी लेकिन ऐसा भी नहीं था कि बेहद खुशी थी। मैं उनसे (विवियन से) प्यार करती थी। मैंने विवियन से पूछा कि अगर आप इस बच्चे को नहीं चाहते तो मैं पैदा नहीं करूंगी। विवियन ने कहा, मैं चाहूंगा कि तुम इस बच्चे को जन्म दो।
‘जवानी और प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं’
नीना गुप्ता ने आगे बताया, ‘उस समय सभी लोग मुझे एक ही सलाह दे रहे थे कि तुम अकेले बच्चे को कैसे पालोगी, किसका नाम दोगी। उस वक्त विवियन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे। मैं सब कुछ छोड़कर उनके साथ रहने के लिए एंटीगुआ नहीं जा सकती थी। क्या होता है ना कि जवानी में आप अंधे होते हैं, जब आप प्यार में होते हैं तो किसी की बात नहीं सुनते हैं। कोई भी बच्चा उस उम्र में अपने माता-पिता की भी नहीं सुनता… यही स्थिति मेरी थी’।
कैसे हुई थी विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की मुलाकात?
विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी। उस वक्त नीना, विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उसी दौरान जयपुर की महारानी ने फिल्म की पूरी कास्ट को डिनर पर आमंत्रित किया। वहां विवियन रिचर्ड्स भी मौजूद थे। धीरे-धीरे विवियन और नीना की नजदीकियां बढ़ीं और रिलेशनशिप में आ गए।
नीना ने बेटी मसाबा गुप्ता को सब बता दिया था
आपको बता दें कि विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) फिल्म एक्ट्रेस और जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं। बकौल नीना, उन्होंने बेटी मसाबा से कभी कोई बात नहीं छुपाई और विवियन के साथ अपने रिश्ते के बारे में सब कुछ साफ-साफ बता दिया था।नीना कहती हैं कि आप बच्चे से कुछ भी नहीं छुपा सकते हैं, उसे कहीं ना कहीं से पता लगना ही है। ऐसे में बहुत निगेटिव इफेक्ट पड़ता है।