Homeसरकारी योजनाIndia Post GDS Recruitment 2023 10वी पास वाले भी भर सकते है...

India Post GDS Recruitment 2023 10वी पास वाले भी भर सकते है ये भर्ती आवेदन करने की जाने तिथि 40889 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

India Post GDS Recruitment 2023 10वी पास वाले भी भर सकते है ये भर्ती आवेदन करने की जाने तिथि 40889 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक युवाओं के पास आखिरी मौका है। दरअसल, इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के तहत डाक सेवक पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए  India Post GDS Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो कल समाप्त होने जा रही है। युवाओं को लंबे समय से इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 का इंतजार था। ऐसे में इसके लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है।

India Post Office GDS Recruitment 2023
India Post GDS Recruitment 2023 10वी पास वाले भी भर सकते है ये भर्ती आवेदन करने की जाने तिथि 40889 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

वैकेंसी डिटेल 

India Post GDS Recruitment 2023 ये भर्तियां बीपीएम, एबीपीएम और डाक सेवक पदों पर की जाएंगी. डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के कुल 40,889 में से सबसे ज्यादा 7,987 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। India Post GDS Recruitment 2023 वहीं, इसके बाद तमिल नाडु के लिए 3,167 रिक्तियां, कर्नाटक 3,036 और आंध्र प्रदेश 2,480 सर्किल के लिए हैं।

वेतन एवं भत्ते

India Post GDS Recruitment 2023 10वी पास वाले भी भर सकते है ये भर्ती आवेदन करने की जाने तिथि 40889 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 है। एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि होने पर 17 से 19 फरवरी 2023 तक करेक्शन करवा सकेंगे,Branch Post Master : रुपये 12,000/- से लेकर 29,380/- रुपये तक Assitant Branch Post Master / डाक सेवक : रुपये 10,000/- से लेकर 24,470/- रुपये तक रहेगी।

 

postoffice1
India Post GDS Recruitment 2023 10वी पास वाले भी भर सकते है ये भर्ती आवेदन करने की जाने तिथि 40889 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

 

शैक्षिक योग्यता

India Post GDS Recruitment 2023 आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास होना चाहिए। India Post GDS Recruitment 2023 कैंडिडेट्स ने अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में मैथ्स और इंग्लिश के साथ कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की हो वो भी लोग इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है।

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे। यहां मांगी गई डिटेल्स के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें और फॉर्म भरें।
अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके और फीस का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म जमा करें और इसे डाउनलोड कर लें।
आगे के लिए एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

ये भी जरूर पढ़े  TMKOC Popatlal  की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हसिनाए , इनकी लव मैरिज है 

URBAN Fit Z Smartwatch इंडिया में अर्बन ब्रांड ने फिर एक बार मचाया धमाल फिट जेड स्मार्टवॉच की लॉन्च कम कीमत धमाकेदार फीचर और ब्लूटूथ कॉलिंग लॉन्च

tarak Mehta Ka Oolta Chashma मे के जेठलाल की पड़ोसन बबीताजी बेबी गर्ल को गोद मे खेलते हुए आई नजर उनके फैंस ने किये कमेन्ट

India Post GDS Recruitment 2023 10वी पास वाले भी भर सकते है ये भर्ती आवेदन करने की जाने तिथि 40889 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular