NASA News खगोलवेद के लिए यह माह कई अद्भुत नजारे और अनुभव लेकर आ रहा है । आपको यह बता दें ,कि पिछले काफी समय से शुक्र ग्रह आसमान मे मिलकीवे (आकाशगंगा ), में लगातार अपने स्थान से दिशा बदलते हुए ऊपर की ओर जाता दिख रहा है । इस माह में यह भी अंतरिक्ष में अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाएगा ,जहां इसे बिना किसी दूरबीन की सहायता के नेत्रों द्वारा देखा जा सकेगा,इस समय अंतरिक्ष से पूरे ब्रह्माण्ड,अंतरिक्ष का बहुत ही अद्भुत दृश्य दिखाई देगा ।
इसके अलावा आपको दो आकाश-गंगाएं भी दिखाई देंगी. यदि आप किसी ऐसे स्थान (जैसे जंगल या सुदूर गांव) पर जाए जहां बिल्कुल रोशनी न हो तो दक्षिण दिशा में आपको बिना किसी दूरबीन या अन्य उपकरण के ही अपनी आखों से दो आकाशगंगाएं दिखाई देंगी । ये दोनों ही बौनी आकाशगंगाएं हैं जो हमारी मिल्की वे आकाशगंगा की परिक्रमा करती हुई दिखाई पड़ेगी ।
यह भी पढ़े :-
मात्र 600 रूपये की कीमत में मिलेंगा अब Nano DAP, 1 बोरी का काम करेंगी DAP की यह 500ML की बोत्तल
Old Coin: 2 रुपये का यह सिक्का आपको घर बैठे दिलाएगा 5 लाख
NASA ने जारी की लिस्ट
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए इस महीने घटने वाली प्रमुख खगोल घटनाओं की एक लिस्ट भी जारी की गई है जो निम्न लिखित प्रकार से है…
- इस पूर्णिमा पर खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा। यह विश्व के अधिकतर हिस्सों में दिखाई देगा, यद्यपि भारत में यह दृश्य नहीं होगा।
- सूर्योदय से कुछ घंटे पहले ही शनि ग्रह चंद्रमा के साथ उदय होगा। अतंरिक्ष के सितारों के नजारे देखने वालों के लिए यह एक अद्भुत नजारा होगा।
- चंद्रमा गुरु ग्रह के साथ उदय होता हुआ दिखाई देगा। इस घटना को कई दक्षिण अमरीकी राज्यों में सुबह के समय स्पष्ट तौर पर देखा जा सकेगा।
- सूर्यास्त के बाद चंद्रमा, शुक्र और मंगल ग्रह पश्चिमी दिशा में एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे। चन्द्रमा दोनों ग्रहों के बीच दिखाई देगा।
यह भी पढ़े :-
Hyundai Casper जल्द आ रही है नई एसयूवी, अब Tata Punch की करेगा बोलती बंद, बेतरीन लुक के साथ
NASA News आकाशगंगा मे दिखने वाले है कई अद्भुत नजारे, देखे आकाशगंगा से जुड़ी जानकारी ।