Nano Urea Liquid किसानो के लिए वरदान साबित हुआ Nano DAP, अब कम कीमत में होगा ज्यादा का मुनाफा, जाने कब आएगा मार्केट मे, आपको बतादे विभागीय जिम्मेदार शिशुपाल कुमार का कहना है कि यह पदार्थ किसानों के खेतों में रामबाण साबित होगा और किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है। किसानों को लगातार इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। किसानों को खेती के नए-नए तरीके समझाने के साथ उन्हें आधुनिक बनाने के लिए सरकार नए-नए प्रयास कर रही है। इसी प्रयास में अब एक खाद तैयार की गई है, जो कम दाम में फसल की पैदावार को दुगनी करने में सहायक बनेगी। इससे किसानों को फायदा होगा।
Nano Urea Liquid किसानो के लिए वरदान साबित हुआ Nano DAP, अब कम कीमत में होगा ज्यादा का मुनाफा, जाने कब आएगा मार्केट मे
क्या है Nano DAP के फायदे
इस Nano DAP खाद के फायदे के बारे में किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। आपको बतादे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत हुई है। नैनो यूरिया के बाद खेती के लिए अब स्वदेशी नैनो डीएपी भी तरल के रूप में बोतल में उपलब्ध होगी। Nano DAP से किसान भाइयो को कई तरह के फायदे मिल सकते है।
Nano Urea Liquid किसानो के लिए वरदान साबित हुआ Nano DAP, अब कम कीमत में होगा ज्यादा का मुनाफा, जाने कब आएगा मार्केट मे
देश के सभी केन्द्रों पर उपलब्ध है नैनो यूरिया
नैनो डीएपी की कितनी है कीमत
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ नैनो डीएपी को आगामी खरीफ सीजन में 500 मिलीलीटर की बोतल में बाजार में उतारा जाएगा। नैनो डीएपी की बोतल की कीमत 600 रुपये होगी। जोकि रेगुलर डीएपी के 50 किलो के बैग के बराबर होगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की रेगूलर डीएपी का बैग वर्तमान में सब्सिडी पर 1,350 रुपये की दर से बेचा जाता है। इस प्रकार नैनो डीएपी की कीमत को लेकर ये कहा जा सकता है कि यह किसानों को रेगूलर डीएपी के बैग से आधे से भी कम कीमत पर मिलेगी।
Nano Urea Liquid किसानो के लिए वरदान साबित हुआ Nano DAP, अब कम कीमत में होगा ज्यादा का मुनाफा, जाने कब आएगा मार्केट मे
यह भी पढ़े:-Chanakya Niti ऐसे पुरुषों के पास दौड़ी- दौड़ी चली आती हैं महिलाएं झट से हो जाती है ये काम के लिए तैयार