Nag-Nagin Viral video सावन के महीने में अनोखे अंदाज में प्यार कर रहे नाग नागिन का ये जोड़ा लाखो शिव भक्तो को दिए दर्शन जमकर वायरल हो रहा वीडियो देवों के देव महादेव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत हो चुकी है. सावन के शुरू होते ही चारों ओर से शिव भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. कहा जाता है कि अगर सावन में सांप के दर्शन हो जाए तो किस्मत बदल जाती है.
भोलेनाथ के गले का हार कहे जाने वाले सांप का नाम लेते ही कई लोग कांप उठते हैं लेकिन सावन में इसके दर्शन काफी शुभ माने जाते हैं. वहीं अगर नाग नागिन का जोड़ा दिख जाए तो कहते हैं कि उन पर खुद महादेव कृपा बरसाते हैं. ऐसे में हम आपको आज जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह सावन के पहले दिन का बताया जा रहा है.
Viral video सावन के महीने में अनोखे अंदाज में प्यार कर रहे नाग नागिन का ये जोड़ा लाखो शिव भक्तो को दिए दर्शन जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Nag-Nagin Viral video वीडियो में आप नाग-नागिन के जोड़े को सड़क पर अठखेलियां करते देखेंगे तो हर हर महादेव कह उठेंगे. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के आरा शहर का है. यहां पर नाग नागिन के जोड़े ने सावन के पहले ही दिन ऐसा रोमांटिक डांस किया कि देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सावन मास के पहले दिन ही नाग-नागिन के डांस का दमदार वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया.
Nag-Nagin Viral video वीडियो में जब आप नाग-नागिन को एक दूसरे से रस्सी की तरह लिपटा देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. वीडियो में नाग नागिन के जोड़े का ऐसा रोमांटिक सीन शायद ही आपने कभी देखा होगा. वीडियो देखने के बाद कुछ लोग तो इसे भक्ति भाव से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि यह एक दूसरे को प्यार जता रहे हैं
Nag-Nagin Viral video नाग-नागिन को खुलेआम सड़क किनारे इस तरह से अठखेलियां करता देखकर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और नजारे को वीडियो में कैद करने लगे. नजारे को जिसने भी देखा, उसके तो रोंगटे ही खड़े हो गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों की संख्या में लोग इसे देख चुके हैं.
यह भी पढ़े –
Nag-Nagin Viral video सावन के महीने में अनोखे अंदाज में प्यार कर रहे नाग नागिन का ये जोड़ा लाखो शिव भक्तो को दिए दर्शन जमकर वायरल हो रहा वीडियो