बढ़ती महंगाई से सभी लोग परेशान हैं खाद्य पदार्थ से लेकर गैस एवं पेट्रोल डीजल के दामों में भी प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । ऐसे में सरसों तेल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिला है जिसके चलते ₹100 से नीचे में भी 1 लीटर तेल को खरीद सकते हैं कहां से खरीदना है कैसे खरीदना है जाने आज का तेल का भाव । Mustard Oil
सरसो तेल दाम भारी गिरावट ।
सरसों तेल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है। अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे बढ़िया मौका है, क्योंकि कीमत इन दिनों उच्चतम स्तर से करीब 46 रुपये प्रति लीटर कम है। आप खरीदारी कर मोटी रकम बचा सकते हैं। यूपी के कई बड़े शहरों में कीमत 170 रुपये से नीचे देखने को मिल रही है।
ग्राहकों को मिल रहा बंपर फायदा
खुदरा बाजार में सरसों तेल की खरीदारी पर मोटा फायदा मिलरहा है, क्योंकि कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर आप सरसों तेल खरीदना चाहते हैं तो फिर अब देर करने की जरूरत नहीं है। सरसों तेल का भाव 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है। तेल की उच्चतम भाव 210 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। Mustard Oil
सरसो तेल दाम में भारी गिरावट ।
खबरों की मानें तो पिछले दिनों मलेशिया एक्सचेंज में 2.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट हुई थी।सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सरसों दाने की कीमत 100 रुपये टूटकर 7,515-7,565 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई। इससे सरसों तेल 250 रुपये की गिरावट के साथ 15,050 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल के रेट क्रमश: 40-40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,365-2,445 रुपये और 2,405-2,515 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुई।
फॉर्चून तेल हुआ बहुत सस्ता ।
एक ओर जहां पहले फॉर्चून तेल के दामों में 3000 15लीटर तेल मिलता था । वहीं अब 15 लीटर फॉर्चून तेल के दाम महेश ₹2000 में मिल रहा है तो देखा जाए तो करीबन 150 से भी नीचे हो गया है पहले करीब 1लीटर में 200 लगता है वही अब 50 से 60₹ की बचत हो गई है ।
जानिए सरसों तेल की कीमत
देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के लखीमपुरखीरी में सरसों तेल की कीमत 180 रुपये प्रति लीटर चल रही है। मुजफ्फरनगर में सरसों तेल की कीमत 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। शाहजहांपुर में 14-15 जून तक 169 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है। कानपुर में सरसों तेल की कीमत 17-18 जून को 180 रुपये देखने रही है।
यहां से खरीदने पर मिलेंगे भारी छूट
आधुनिक दुनिया में बढ़ती महंगाई के कारण ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं ऐसे में खाद पदार्थों के दामों में ऑनलाइन खरीदारी पर 50% से लेकर 80% तक छूट देखने को मिल रहा है इसी बीच सरसों के तेल के दामों में 60% तक छूट के साथ मात्र ₹100 से भी कम दामों में 1 लीटर सरसों का तेल मिल रहा है ऑनलाइन अलग-अलग वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन से खरीद सकते हैं । Mustard Oil
महत्वपूर्ण खबरे
Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Best Web Series : ये है दुनिया की सब से गंदी वेब सीरीज, अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे….
Web Series : Mx प्लेयर पर देखे बिलकुल फ्री इस बोल्ड सीन वेब सीरीज ने पछाड़ा सारी वेब सीरीज
Bold Web Series: इस वेब सीरीज के बोल्ड देख निकलेगा आप का पानी
Top Web Series : MX Player की ये वेब सीरीज है गंदे सीन्स से भरपूर, देखने वालों का निकल जायेगा पानी
Top Bold Web Series : Alt Balaji की अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, निकल जाएगा आपका पानी – RKT EXAM