Mustard Oil Price Today : औंधे मुँह गिरी सरसो तेल की कीमत, अब पहले से इतने रूपये कम बिकने लगा खाने का तेल, यहाँ देखिए पूरी न्यूज़ मानसूनी बारिश ने इस बार लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है, जिससे हर कोई परेशान है। दूसरी ओर लगातार हो रही मानसूनी बारिश में पकवान खाना लोग बहुत संद कर रहे हैं। अगर आप पकवान बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। अब सरसों तेल के दाम काफी सस्ते चल रहे हैं, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं।
60 से 65 रुपये सस्ता हुआ सरसो का तेल(Mustard oil became cheaper by Rs 60 to 65)
आपको बता दे की सरसों का तेल हाई लेवल रेट से करीब 60 से 65 रुपये सस्ते में बिक रहा है, इसीलिए अभी सरसो का तेल खरीदने का सुनहरा मौका है। आपने जल्द सरसों का तेल नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना होगा। इसकी वजह कि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। जानकारों के अनुसार आपने जल्द सरसों का तेल नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा।
वाराणसी में सरसों तेल की कीमत 147 रुपये प्रति लीटर(Mustard oil price in Varanasi is Rs 147 per liter)
साथ ही आपको बता दे की इसके अलावा जिला वाराणसी में सरसों तेल की कीमत 147 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। जिला जौनपुर में भी सरसों तेल बड़ा ही कम में बिकता नजर आ रहा है, जो खरीदारी का सुनहरा अवसर है। यहां तेल का प्राइस 144 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। आपने जल्द इसकी खरीदारी नहीं तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।
उतरप्रदेश में तेल की कीमत (oil price in uttar pradesh)
साथ ही आपको पश्चिमी यूपी के जिला मेरठ में आप बहुत सस्ते में सरसों तेल का प्राइस बहुत सस्ते में बिक रहा है। यहां कीमत 145 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है, जो मौका गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा। इसके अलावा जिला मुजफ्फरनगर में सरसों तेल बड़ा ही सस्ता बिक रहा है, जहां 146 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है।