Homeब्रेकिंग न्यूज़Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में...

Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में बड़ा उलटफेर, जानें आज के ताजा भाव

Mustard oil Rate Today (16th April 2022) : दुनियाभर के बाजारों में महंगाई लगातार बढ़ रही है। इस कारण देश भर पेट्राेलियम पदार्थ तेजी से बढ़ने के कारण माल भाड़ा काफी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि बाजारों हर वस्तु के रेट आसमान की ऊंचाइयों पर हैं। वहीं यूपी के तिलहन बाजार में लंबे समय से राहत के बाद आज 16 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के रेट 176 रुपये लीटर तक पहुंच गए हैं। जबकि इससे पहले 15 अप्रैल को 157 रुपये प्रति लीटर थे। इस तरह सरसों के रेट पूरे 19 रुपये बढ़ गए हैं। हालांकि इससे पहले मार्च में औसत सरसों के तेल के रेट 153 रुपये थे। जबकि इससे पहले यूपी में ही सरसों का तेल सबसे ज्यादा 210 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। उसके मुकाबले अभी बाजार में सरसों का तेल 34 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

Mustard oil Rate Today (16th April 2022) : देशभर के तेल तिलहन बाजार में महंगाई लगातार बढ़ रही है। रसोई के सामान से लेकर कीमती धातु सोना-चांदी हो अथवा निर्माण सामग्री, सभी के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अभी तक सरसों के तेल के दाम 157 रुपये पर स्थिर थे, लेकिन अचानक से यूपी में सरसों के तेल के भाव में 19 रुपये प्रति लीटर का भारी उछाल देखने को मिला है। अब यूपी में सरसों का तेल 176 रुपये पर पहुंच चुका है। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि यह अप्रत्याशित बढ़ोतरी अधिक दिनों के लिए नहीं है। जल्द ही यूपी में सरसों का तेल फिर से सस्ता होगा।

Mustard Oil Rate Today Kanpur
उत्तर प्रदेश में आज सरसों के तेल के अधिकतम भाव 16 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर पर खोले गए हैं। 15 अप्रैल को इलाहाबाद में सरसों का तेल पिछले दो सप्ताह की तरह 168 रुपये था। जबकि 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 31 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये, 29 मार्च को हमीरपुर में ही 169 रुपये, 27 और 28 मार्च को बहराइच में 168 रुपये प्रति लीटर, 26 मार्च को कानपुर में 170 रुपये, 25 मार्च को गाजियाबाद में 167 रुपये दर्ज किए गए थे।

Mustard Oil Rate Today Shahjahanpur
उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सबसे कम सरसों के तेल के भाव आज यानी 16 अप्रैल को शाहजहांपुर में 151 रुपये प्रति लीटर पर खोले गए हैं। 15 अप्रैल को सरसों के तेल के भाव मैनपुरी में पिछले दो सप्ताह की तरह 143 रुपये प्रति लीटर थे। जबकि 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 31 मार्च को मैनपुरी में ही 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसी तरह 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये, 27, 28 और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये, 26 मार्च को एटा में 139 रुपये प्रति लीटर, एटा में ही 23, 24 और 25 मार्च को 128 रुपये, 21 तो 22 मार्च को फर्रुखाबाद में 149 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular