Mustard Oil price at Present: अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाह रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि रेट उच्चतम स्तर से काफी कम बिक रहा है। धारा 15 रुपये सस्ता हुआ मदर डेयरी के बयान के मुताबिक, धारा ब्रांड के तहत सभी श्रेणियों के तेलों की कीमतों में 15 रुपये तक की कमी की जा रही है। कीमत में यह कमी एमआरपी पर देखने को मिलेगी।
सरकार के हालिया प्रयासों, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के प्रभाव में कमी और घरेलू स्तर पर सूरजमुखी तेल की पर्याप्त उपलब्धता के कारण कंपनी सरसों, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल की कीमतों में कमी करने जा रही है। मदर डेयरी ने स्पष्ट किया है कि सरसों के तेल के पैकेटों की घटी हुई कीमतें जल्द ही बाजार में पहुंचेंगी|
सरसों समेत कई खाद्य तेलों में भारी गिरावट, ताजा रेट चेक करें
पाम तेल की कीमतों में भारी गिरावट
Mustard Oil price at Present: इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राव देसाई के मुताबिक सरसों तेल की कीमत में कमी का असर उपभोक्ताओं तक तुरंत पहुंचना शुरू हो जाएगा| अभी पाम तेल की कीमत 7-8 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है| सूरजमुखी और सरसों के तेल की कीमत में 10-15 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई है। वहीं सोयाबीन तेल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
Mustard Oil price at Present: इस बीच सबसे बड़ी खाद्य तेल कंपनी अदानी विल्मर के प्रबंध निदेशक अंगुश मलिक के मुताबिक कंपनी अपने फॉर्च्यून ब्रांड के तहत लगभग सभी श्रेणियों के तेलों की एमआरपी कम करने जा रही है। बाजार के रुख को देखते हुए अगले सप्ताह तक एमआरपी कट पैकिंग बाजार में पहुंच जाएगी। हैदराबाद की कंपनी जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स ने पिछले हफ्ते अपने फ्रीडम सनफ्लावर ऑयल के एक लीटर पाउच की कीमत 15 रुपये घटाकर 220 रुपये कर दी थी।
सरसों का तेल आज का भाव कानपुर में
Mustard Oil price at Present: यूपी के वायदा बाजार में 19 जून को सबसे ज्यादा सरसों तेल का भाव कानपुर में ही लगातार पांचवें दिन 180 रुपये प्रति लीटर पर खुला है. जबकि इससे पहले हमीरपुर में दो दिन के लिए 169 रुपये प्रति लीटर था। वहीं 12 जून को लगातार 12 दिन कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 30 मई को हमीरपुर में सरसों का तेल 169 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह कानपुर में 29 मई को 180 रुपये प्रति लीटर, 28 मई को फैजाबाद में सरसों तेल 174 रुपये, 27 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था|