Mushroom Farming Business :सिर्फ 5 हजार रुपये की लागत से शुरू करे मशरूम की खेती ,कम समय में होगा बम्फर मुनाफा यदि आप एक बेरोजगार व्यक्ति हो और बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। हम आपको बता दे की इसमें मात्र ₹5000 का निवेश करना होगा जिसके बाद आप अपने बिजनस से जबरदस्त कमाई कर सकते हो। आप इस बिजनेस के माध्यम से सालाना लाखों पैसे कमा सकते हो।
कैसे करे मशरुम की खेती (How to do mushroom cultivation)
मशरूम की खेती करने के लिए आपको अपने कमरे में सिर्फ बांस की झोंपड़ी बनानी है। उसी में आपको मशरूम उगाना है। आपको बता दें कि देश में सालाना 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम की पैदावार होती है और इसकी मांग रोजाना बढ़ती जा रही है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग साल दर साल बढ़ती जाती है।
यह भी पढ़िए – Creta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार ,कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी लुक
कोनसे माह में करे मशरूम की खेती (In which month do mushroom cultivation)
अगर आपने मशरूम की खेती करने का मन बना लिया है तो आपको बता दें कि इसकी खेती अक्टूबर से मार्च के बीच में की जाती है। आपको बता दें कि मशरूम की खेती में लगने वाला खाद गेहूं या चावल के भूसे और कुछ केमिकल्स को मिलाकर खाद तैयार किया जाता है जिसके बनने में एक महीना का समय लगता है।
खाद तैयार होने के बाद आपको अपने कमरे में किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाना है और उसे तैयार किए गए कंपोस्ट से ढक दिया जाता है। आपको बता दें कि करीब 40 से 50 दिन में मशरूम तैयार हो जाएगा जिसे आप आसानी से बेच सकते हैं।
यह भी पढ़िए – Bank Loanअब लोन लेने का सबसे अच्छाऑप्शन नहीं पड़ेगी सोने की जरूरत, जानें कैसे मिलेगा आसानी से लोन।
Mushroom Farming Business :सिर्फ 5 हजार रुपये की लागत से शुरू करे मशरूम की खेती ,कम समय में होगा बम्फर मुनाफा
कैसे होगी लाखो की कमाई (how to earn lakhs)
अगर मशरूम का कारोबार ( Mushroom Business ) उन्नत तरीके से शुरू किया जाए तो ऐसे व्यक्ति में लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है ! यदि मशरूम का व्यवसाय 100 वर्ग फुट के क्षेत्र में शुरू किया जाता है, तो व्यक्ति 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक कमा सकता है ! आज के समय में बाजार में Mushroom की कीमत 100 या 150 रुपये प्रति किलो है !