ब्रेकिंग न्यूज़

मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें, सरकार दे रही 50 % छूट, जानिए पूरी जानकारी

 

दे रही 1

 

मुर्गी पालन कृषि व्यवसाय के अंतर्गत लाभ देने वाला व्यवसाय है। पशुपालन कृषि का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. कई किसान अपनी आजीविका के लिए इस पर निर्भर हैं, इसलिए इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार राष्ट्रीय और निजी बैंकों के साथ मिलकर ऋण प्रदान करती है. अगर आप मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं, तो आप सरकार की मदद से शुरू कर सकते हैं. ऐसे में आज हम जानकारी देंगे कि मुर्गी पालन के लिए लोन की प्राप्ति कैसे की जाए.

Contents Table  hide 
1 क्या है कुक्कुट पालन कर्ज योजना (What is Poultry Farming Loan Scheme)

2 पोल्ट्री फार्म के लिए ऋण (लोन) और सब्सिडी:

2.1 SBI Poultry loan
3 मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे (Poultry Farming Loan Process)
4 पोल्ट्री फार्म लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

क्या है कुक्कुट पालन कर्ज योजना (What is Poultry Farming Loan Scheme)

कुक्कुट पालन कर्ज योजना के तहत पशुपालकों को सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. जिसमें कुछ राशि मुर्गी पालक को देनी होगी. बाकी की राशि सरकार द्वारा बैंक से उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि कुक्कुट पालन अनुदान विकास नीति के तहत करीब 30 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट के अलावा 10 हजार पक्षियों की यूनिट को स्थापित की जाती है.

जिसमें 30 हजार पक्षियों वाली कॉमर्शियल यूनिट को लगाने के लिए 1.60 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत पड़ती है. इसमें से 54 लाख रुपये की राशि को लाभार्थी को स्वयं चुकानी होगी. बाकी की 1.06 करोड़ रूपए की राशि का बैंक द्वारा ऋण पास किया जाता है.

पोल्ट्री फार्म के लिए ऋण (लोन) और सब्सिडी:

सरकार नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि व विकास ग्रामीण बैंक) के जरिए मुर्गी पालन के लिए ऋण (लोन) और अनुदान (सब्सिडी) उपलब्ध कराती हैं.

  • पोल्ट्री फार्म लोन पर सरकार 25 प्रतिशत तक अनुदान (सब्सिडी) प्रदान करती हैं.
  • यह सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत तक सब्सिडी होती हैं.
  • एससी/एसटी वर्ग के लिए 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार प्रदान करती हैं.

SBI Poultry loan

ब्याज दर 10.75% से शुरू
ऋण का प्रकार कृषि अवधि ऋण
लोन की राशि 10 लाख रुपये तक
ऋण चुकाने की अवधि 3 से 5 वर्ष
कोलैटरल (जमानत) जरूरत नहीं हैं
प्रोसेसिंग शुल्क 50,000 से ऊपर 0.50%

यह भी पढ़ें – @(आज का शरबती गेहूं मंडी भाव )जानिये गेहू सोयाबीन चना प्याज लहसुन सब्जियों के ताज़ा मंडी भाव -sharbati gehu Mandi Bhav। MP Mandi bhav

मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे (Poultry Farming Loan Process)

  • सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा, जिस बैंक से आप ऋण लेना चाहते है.
  • बैंक के कर्मचारी द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जायेगा.
  • आपको इस फॉर्म को ठीक तरह से भरना होगा.
  • इसके बाद संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ लगाकर बैंक में जाकर देना होगा.
  • इसके साथ सत्यापन के लिए आपको मूल दस्तावेजों को भी साथ में ले जाना होगा.
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की पुष्टि हो जाने पर और ऋण की सभी शर्तो के पूरा होने पर स्वीकृति दी जाएगी.
  • जिसके बाद आवेदक को बैंक बुलाया जायेगा और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

Also Read @ चने का भाव मे आई तेजी-मंदी जानिए- Desh me chane ka bhav

पोल्ट्री फार्म लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • पोल्ट्री फार्म आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • परियोजना की रिपोर्ट
  • पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड
  • बैंक पासबूक की फोटोकापी
  • अड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल या राशन कार्ड.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button