सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में बबीता और अय्यर के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इस रविवार को मुंबई में हुए। इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स’ (ITA) में नजर आ रहीं है। मुनमुन अपनी खूबसूरती और सोशल मीडिया पोस्ट की चलती खबरों में से एक हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी खुशी के लिए नहीं, बल्कि अपनी नाराजगी के लिए मीडिया के सामने आई हैं। मीडिया के सामने मुनमुन दत्ता न केवल नाराज दिखीं बल्कि कुछ फोटोग्राफर्स पर छीलते हुए भी नजर आ रही है।मुनमुन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाया हैं। और उनके साथ जेठालाल के फ्रैंड को काफी ज्यादा पसंद आती है।
मुनमुन का हाल ही में एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था।
रेड कारपेट पर नजर आने के बाद एक्ट्रेस मीडिया के सवाल का जवाब देने आई , जब व आई तो उनका मूड अच्छा ही था। लेकिन जब उन्होंने पीछे फोटोग्राफर्स को देखा तो व् बोल पड़ी , ये जो पीछे से कमेंट करते हैं जो सुनाई आता है जो उनकी वीडियो पर कमेंट आते है प्रिलिज कमेंट करना बंद करें,जो य कमेंड करता है। व बहुत ही बेहूदा जो पीछे से कमेंट करते है।
आखिर अब कौन सी बात आई मुनमुन दत्ता को सुनाई जिससे वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो गई। यह बात अब एक्ट्रेस को ही पता होगी। लेकिन ये बात साफ है कि वो किसी कमेंट से ही नाराज है
लोगों ने कहा- इसको सक्सेस का नशा चढ़ गया है
अब बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की यह बात लोगों को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी । कुछ लोगो ने कहा है। इनकी वजह से दिखती हो मैडम, आजकल लोगों को बहुत ऐटिट्यूड आया है। यूजर ने लिखा है की – इसको सक्सस का नशा चढ़ गया है।
मुनमुन दत्ता को सपोर्ट
कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने बबीता जी को उनकी बातों पर सपोर्ट किया है। एक ने कहा है- वो सही हैं, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखो, लोग कैसे शर्मनाक कॉमेंट करते हैं। काफी सारे लोगों ने उनकी बातों को सही बताया है।
यह भी पढ़े
बबिता जी ने पहनी ऐसी ड्रेस की बार बार सही करना पड़ा, देखे Video
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बाघा की बावरी जी की वापसी TMKOC मे बाघा की फिर से लव स्टोरी
Munmun Dutta ( Babita ji) फोटोग्राफर्स पे फूटा मुनमुन दत्ता गुस्सा ,दिया करारा जवाब