बॉलीवुड न्यूज़

जब यूज़र ने पूछा बबीता जी से एक रात की कीमत, मुनमुन दत्ता ने दिया ऐसा जवाब कि उड़ गए यूजर के होश, जानिए पूरी खबर

आये दिन अपनी खूबसूरती के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहती है मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी
इन्हीं में बबीता जी का किरदार भी है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय और प्रभावशाली किरदार है, यही वजह है कि उनकी काफी प्रशंसा की जाती है. यह किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. बता दें मुनमुन सोशल मीडिया और भी काफी ज्यादा सक्रिय है, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले हैं. यही वजह है कि उनकी फोटो, वीडियो पल भर में वायरल हो जाती है.

images 2023 04 05T125430.048

हालांकि जहां उनकी फोटो पर कुछ लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं तो कुछ ऐसे भी असमाजिक लोग हैं जो कुछ भी अनाब-शनाब कॉमेंट करने से भी नहीं कतराते हैं. ऐसा ही कुछ उनकी एक पोस्ट के साथ हुआ, जब उन्होंने भारतीय परिधान में एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर को लाखों लोगों ने पसंद किया था. मगर एक व्यक्ति ऐसा था जिसने कॉमेंट करते हुए हर सीमा को ही लांघ दिया. और कॉमेंट करते हुए उनसे उनकी एक रात की कीमत लगानी चाही.

588526 babitajiroast7775936 m 696x408 1

उस शख्स को बबिता जी ने दिया मुँह तोड़ जवाब
कोई और एक्ट्रेस होती तो इस कमेंट को इग्नोर कर देती परन्तु बबिता जी ने उस शख्स को दिया मुँह तोड़ दिया। क्योंकि अमूमन हर दूसरा यूजर उनके कॉमेंट सेक्शन में इस तरह की बदतमीजी करता ही रहता है. मगर मुनमुन इस तरह अपमान का घूंट पीने वालों में से नहीं है. उन्हें इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया.

Also Read:WHEAT UPDATE NEWS 2023 ज्यादा तापमान की वजह से किसानो को झेलनी पड़ सकती है मुसीबत जानिए क्या होगा गेहू का

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button