मुलताई विधानसभा : आखिर कौन होंगा भाजपा का मुलताई विधानसभा से उम्मीदवार, कौन दे सकता है पासे को टक्कर, देखिये पुरी बात विधानसभा के चुनाव में मुल्ताई की एक सीट पर बीजेपी के कई नेताओं की नजर लगी हुई है. ये सभी नेता इस सीट से टिकट मांग रहे हैं. लेकिन पार्टी ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि इस सीट से उम्मीदवार कौन होगा |
कौन होंगा भाजपा का उम्मीदवार
हम बात कर रहे हैं मुलताई विधानसभा सीट की। इस बार भाजपा की ओर से टिकट मांगने वालों की बाढ़ से आ गई है। राजा भैया पहले ही सार्वजनिक रूप से नरेश फाटे को लेकर मंच से घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा मुलताई विधानसभा सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय हेमंतराव देशमुख, भास्कर मगरदे, सुभाष देशमुख एवं कई नेता भी टिकट के लिए प्रयासरत है। अब देखना है यह है कि आखिर विधायक सुखदेव पांसे के सामने भाजपा का चेहरा कौन होगा? यह तो आने वाले दिनों में सामने आ ही जाएगा लेकिन जिस तरह से टिकट को लेकर घमासान है यह भाजपा के लिए बेहद पेचिदा है
क्या चंद्रशेखर देशमुख लगाएंगे भाजपा की नैया पार
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के कद्दावर नेता सुखदेव पांसे के सामने यदि कोई टिक सकता है तो केवल एक ही नाम है वह है चंद्रशेखर देशमुख पर वे चुनाव लड़ रहे है या नहीं। इसको लेकर संशय है। यदि वे मैदान में नहीं उतरे तो भाजपा के लिए जीत का डंका मुलताई में बजाना आसान नहीं होगा।