Multai news: ससुन्द्रा बेरियल पर होती है करोडो की अवैध वसूली, कारवाही के नाम पर होता है बस धोखा
Multai news: ससुन्द्रा बेरियल पर होती है करोडो की अवैध वसूली, कारवाही के नाम पर होता है बस धोखा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब राजनीति की शुरूआत कर रहे थे तो यह उनका चर्चित जुमला था कि सब मिले हुए हैं जी! जिले में ससुंदा बेरियर पर अवैध रूप से तकरीबन एक से दो करोड़ के बीच की अवैध उगाही होती है। इस उगाही के पीछे एंट्री के नाम पर आरटीओ नाके पर भारी वाहनों को हजार से 2 हजार तक चुकाने पड़ते हैं। इसके एवज में महज एंट्री की सील लगा दी जाती है ताकि अगले वैरियर पर कोई परेशान न करे।
सबमे बटता है यह पैसा
आपको बता दे की इसमें एक सिंडिकेट बना हुआ होता है जो सबको पैसे बाटने का काम करता है यह निडर होकर अपना कार्य करते है। इसमें केवल ठेकेदार ही नहीं सिंडिकेट से लेकर खाकी और खादी वाले सभी शामिल होते है। और इस प्रकार इनका धंधा जोरो से चल रहा है। साथ-साथ कलमकारों को भी इंटरटेनमेंट करते हुए शूट और टाई वालों की भी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास एक खैराती रजिस्टर के कच्चे चिठ्ठे में मिल सकता है। वहीं जिम्मेदार शिकायत आने का इंतजार भले ही करें लेकिन पड़ताल बताती है की आप बैतूल में है।
खैराती रजिस्टर करके करते है गोलमाल
वाहन चालकों से प्रवेश के नाम पर उगाही करने वाले सबको नजर में हैं। फिर भी सुरक्षित है। ड्राइवर सड़कों पर होते हैं शिकायत नहीं करते लेकिन पता सबको है कार्यवाही कोई नहीं करता। इसकी पड़ताल करने पर पता चलता है कि एक खैराती रजिस्टर होता है जिसमें सबका वही खाता महीने के हिसाब से क्रेडिट किया जाता है। इस खैराती रजिस्टर को पिछले महीने तक मेंटेन करने वाले कुछ कुछ सांताक्लाज की तरह दिखाई देते हैं जो हर महीने मेरी क्रसमस की तर्ज पर गिफ्ट लेकर निकलता है। खैराती रजिस्टर में ऐसे भी नाम बताए जाते हैं जिनके आगे अब स्वर्गीय लिखा जा चुका है। बावजूद खैरात बांटने वाले स्वर्गीय की खैरात भी खाने से संकोच नहीं कर रहे है।