MP WHEATHER 2023 ये क्या बढ़ते तामपान के चलते मौसम ने बदला अपना रुख 16-19 तक भीगा रहेगा पूरा मध्यप्रदेश होंगी ओले की बारिश
MP WHEATHER 2023 : ये क्या बढ़ते तामपान के चलते मौसम ने बदला अपना रुख 16-19 तक भीगा रहेगा पूरा मध्यप्रदेश होंगी ओले की बारिश। मध्यप्रदेश के भोपाल और सीहोर में बुधवार शाम तेज बारिश शुरू हुई। रायसेन में भी हल्की बारिश हुई। सुबह 6.30 बजे भोपाल के अशोका गार्डन और दूसरे इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मध्यप्रदेश में पांच दिन के अंदर बारिश के दो सिस्टम बन रहे हैं। एक सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो गया। इस वजह से ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर और सिवनी में भी पानी गिरा है। बाकी जिलों में बादल है। ऐसे भी देशो में बारिश हो रही है छोटे गांव से लेकर बड़े शहरो में तेज़ बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। इससे 19 मार्च तक न सिर्फ प्रदेश भीगेगा, बल्कि ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी। 20 मार्च को भी ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर में मौसम बदला हुआ रहेगा।
मंगलवार को प्रदेश के आधे जिलों में मौसम बदल गया। कई जगह बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। मौसम का ऐसा ही मिजाज बुधवार को भी रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे कहां-कितनी बारिश
ग्वालियर | 0.14 (बारिश इंच में) |
सिवनी | 0.10 |
सागर | 0.04 |
कब-कहां बारिश की संभावना
- 15 मार्च: नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली भी चमक सकती है। तेज हवा भी चलने की संभावना है।
- 16 और 17 मार्च: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
- 18 और 19 मार्च: भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।
- 20 मार्च: ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग के साथ नीमच-मंदसौर और भिंड जिले में मौसम का असर रहेगा।
बदले मौसम से पारे में उतार-चढ़ाव
मंगलवार से ही प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदल गया। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कुछ जगह दिन का तापमान 37 डिग्री के पार है, जबकि रात में तापमान 20 डिग्री से ज्यादा हो गया है।
यह भी पढ़े –
WINTER TIPS : सर्दियों में बदलते मौसम की परेशानी से बचने के उपाय
Weather Alert : मान्सून पुन्हा होणार सक्रीय, पुढच्या ५ दिवसांसाठी मुंबईसह ‘या’ जिल्ह्यांना इशारा