MP Weather Update :मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट झमाझम बारिश के बाद इन जिलों में हाई अलर्ट ,सिस्टम हुआ एक्टिव जाने अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के मौसम के फिर बदलने की उम्मीद है। मंगलवार 4 जुलाई को नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिससे 7 जुलाई से फिर बारिश का दूसरा दौर शुरू हो सकता है। आज भी प्रदेश के 1 दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। राजधानी भोपाल में 7 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वही दिन और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में छह जुलाई तक तेज वर्षा की संभावना बनी हुई है।
मध्यप्रदेश में होगी तेज़ बारिश (There will be heavy rain in Madhya Pradesh)
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) की मानें तो प्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन गुरुवार 6 जुलाई को एक साइकोनिक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यदि यह स्ट्रॉन्ग निकला तो प्रदेशभर में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, वरना हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा। वर्तमान में मध्य उत्तर प्रदेश पर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। वहीं एक मानसून द्रोणिका मप्र, ग्वालियर, सीधी होते हुए उड़ीसा के बालासोर तक जा रही है। इसके अलावा केरल पर एक आफसोर टर्फ बना हुआ है। इस सिस्टम के असर इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इन 20 जिलों होगी भारी वर्षा (There will be heavy rain in these 20 districts)
उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसूनी हवा मध्य उत्तर प्रदेश से खिसक कर मध्य प्रदेश (MP Weather Update) की और पहुंच रही है। ऐसे में प्रदेश में 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश या फिर छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि कुछ संभागों में इसके बाद तेज बारिश की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में 18 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा 20 जिलों में भी तेज भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। उत्तर प्रदेश वासियों को तेज भारी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
मौसम का हाल अगले 24 घंटों का (weather forecast for next 24 hours)
- अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।
- केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ भागों, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।