MP Weather Update :मौसम ने बदला अपना रुख फिर इन 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ,सिस्टम एक्टिव के साथ हाई अलर्ट जारी मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान हो गया है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता फिर बढ़ गई है। कई हिस्सों में तेज वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, दमोह और जबलपुर में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि अब तक कई जिलों में भारी वर्षा होने से नदी-नाले उफान पर हैं। इसके अलावा वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की भी चेतावनी दी गई है। इसमें भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल और सागर संभाग के जिले हैं।
IMD के अनुसार मध्यप्रदेश में मौसम (Weather in Madhya Pradesh according to IMD)
आईएमडी भोपाल के अनुसार, मध्य प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 18% अधिक वर्षा हुई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 8% अधिक वर्षा हुई है। पूरे मध्य प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है, साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है।
इन जिलों में होगी भरी बारिश(It will rain heavily in these districts)
मंगलवार को राजधानी भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे हैं। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच,गुना, मंदसौर, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, दमोह और छतरपुर में भारी बारिश होगी।
यह भी पढ़िए – IND VS WI 1st Test भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट होने वाला है मैच जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव।
MP Weather Update :मौसम ने बदला अपना रुख फिर इन 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ,सिस्टम एक्टिव के साथ हाई अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दी अहम जानकारी (Meteorological Department gave important information)
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और Gujarat के तट पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब आगे बढ़कर दक्षिण पश्चिमी Rajasthan में पहुंचकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. इस प्रणाली को लगातार अरब सागर से नमी मिल रही है. अप्रत्याशित ट्रैक पर चलते हुए Rajasthan पहुंचने और वहां मजबूत हो जाने से प्रदेश में मानसून की जो गतिविधियां पिछले दो दिनों से कम हो रही थी, अब अचानक फिर बढ़ने लगी हैं. Monday को सुबह 8.30 से 5.30 बजे तक सागर 11.0 मंडला 7.0पचमढ़ी 3.0Gwalior 1.0सतना 1.0उज्जैन 1.0धार 1.0guna 0.3Jabalpur0.2 Indore 0.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.