Homeमौसम विभागMP Weather News :मध्यप्रदेश के इन 14 जिलों में अगले 48 घंटे...

MP Weather News :मध्यप्रदेश के इन 14 जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी ,मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

MP Weather News :भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में अभी बारिश और धूप की लुका छिपी खत्म नहीं हुई थी. इस बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में मानसून की एंट्री होगी. इसका रास्ता सीमावर्ती 4 जिलों से होकर आ रहा है. इसके बाद ये अगले 3 से 4 दिन में पूरे प्रदेश में एक्टिव हो जाएगा. हालांकि, इससे पहले प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश

1500x900 2947 mp weather news
MP Weather News :मध्यप्रदेश के इन 14 जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी ,मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश में 48 घंटे के अंदर मानसून की एंट्री हो रही है. जो पूर्वी मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) से प्रदेश में दस्तक देगा. ये शहडोल, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट के रास्ते आएगा. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल जाएगा. इसके लिए 3 से 4 दिन के वक्त लगेगा. यानी 26 से 28 जून तक पूरा प्रदेश बारिश मय हो जाएगा.

यह भी पढ़िए – Paddy Variety :पूसा धान की यह टॉप 5 उन्नत किस्मे रिकॉर्ड देगी उपज ,40 से 50 क्विंटल प्रति एकड़ की बम्फर पैदावार जानिए कौनसी है यह किस्मे

अभी तक कितनी मिमी हुई बारिश

Weather alert uttarakhand today news
MP Weather News :मध्यप्रदेश के इन 14 जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी ,मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम तक भोपाल में 23.6 मिमी यानी 1 इंच के करीब पानी बरस गया। सिवनी में 21 मिमी, मंडला-रायसेन में 18 मिमी, पचमढ़ी में 14 मिमी, छिंदवाड़ा में 13 मिमी, नर्मदापुरम में 11 मिमी, सागर में 9 मिमी, ग्वालियर में 8 मिमी, खजुराहो में 6 मिमी, जबलपुर में 5 मिमी, इंदौर में 4.8 मिमी, नरसिंहपुर में 4 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 3 मिमी, दमोह में 2 मिमी बारिश हुई। वहीं, रतलाम, उज्जैन, गुना समेत कई शहरों में बारिश हुई।

यह भी पढ़िए – Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

अगले 24 घंटो में कितने इंच होगी बारिश

गुना 1.70 (बारिश इंच में)
सिवनी 1.10
नौगांव 0.91
बैतूल 0.61
ग्वालियर 0.30
खजुराहो, मलाजखंड 0.27
इंदौर 0.25
टीकमगढ़ 0.12
नरसिंहपुर 0.11
सागर, रायसेन, उमरिया 0.047
दमोह 0.039
जबलपुर 0.019
मंडला 0.007
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular