Homeमध्यप्रदेश मंडी भावMP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी...

MP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी जमकर बारिश ,इन 22 जिलों में आंधी-तूफान की भयंकर चेतावनी

MP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी जमकर बारिश ,इन 22 जिलों में आंधी-तूफान की भयंकर चेतावनी भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुजरात के लिए खतरा बन गए तूफान के संबंध में पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि लगभग आधे मध्यप्रदेश में इस तूफान के कारण बादल छा जाएंगे और 22 जिलों में मानसून के बादल आने से पहले तूफान के बादलों की बारिश होगी। तूफान कितना खतरनाक है इसका अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, समुद्र में 20 फुट ऊंची लहरें 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गुजरात की तरफ बढ़ रही हैं।

मध्यप्रदेश के इन 22 जिलों में बारिश की चेतावनी

इंदौर, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम,आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, सीहोर, भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, मुरैना, दतिया एवं भिंड जिले तूफान का असर दिखाई देगा। समुद्र में तूफान के कारण जो बादल बनेंगे, वह मध्य प्रदेश के उपरोक्त 22 जिलों में आकर बरसेंगे। इसके अलावा इन इलाकों में आंधी की स्थिति भी देखी जाएगी।

Picsart 23 03 14 22 25 47 143 1 1
MP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी जमकर बारिश ,इन 22 जिलों में आंधी-तूफान की भयंकर चेतावनी

यह भी पढ़िए – Ladli Bahna Yojana :अगर महिलाओ के खाते में नहीं आये लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त ,जानिए कैसे करे शिकायत दर्ज

MP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी जमकर बारिश ,इन 22 जिलों में आंधी-तूफान की भयंकर चेतावनी

दक्षिण भारत मौसम विभाग

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक द्रोणिका लाइन विदर्भ से तमिलनाडु, मराठवाड़ा होते हुए तेलंगाना तक जा रही है। वहीं एक अन्य द्रोणिका लाइन बिहार से छत्तीसगढ़ होते हुए तेलंगाना तक जा रही है। इसके असर से इंदौर में अरब सागर से मिल रही नमी के कारण इंदौर, भोपाल, उज्जैन व नर्मदापुरम में बादल छाने के साथ गरज चमक व तेज हवाओं के साथ वर्षा की गतिविधियां दिखाई दे रही है। 23 जून  से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो रहा , जिसका असर मई अंत तक बना रहेगा। वही नौतपा के दिनों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

MP weather update1 1 1
MP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी जमकर बारिश ,इन 22 जिलों में आंधी-तूफान की भयंकर चेतावनी

यह भी पढ़िए – PMKSN किसानो भाइयो का इंतजार हुआ खत्म आज खाते में आएगी 14वीं किस्त यहां देखे अपना नाम

MP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी जमकर बारिश ,इन 22 जिलों में आंधी-तूफान की भयंकर चेतावनी

दमोह में सबसे ज्यादा तापमान गर्मी का

शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दमोह में दर्ज किया गया। किसी भी जिले में लू के हालात नहीं बने। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular