ब्रेकिंग न्यूज़

MP NEWS : भाजपा की 150 सीटों पर हालत ख़राब, कांग्रेस देंगी नए युवाओ को मौका, क्या है कांग्रेस की स्ट्रेटजी

MP NEWS : भाजपा की 150 सीटों पर हालत ख़राब, कांग्रेस देंगी नए युवाओ को मौका, क्या है कांग्रेस की स्ट्रेटजी मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे अब राजनीतिक दलों का फोकस सीटों पर होता जा रहा है। सीटों को लेकर स्ट्रेटजी भी बनाई जा रही है। बीजेपी के अंदरूनी सर्वे में बात निकलकर सामने आई है कि 150 सीटों पर उसकी हालत खराब है। वहीं कांग्रेस इस बात की तैयारियां कर रही है कि आधे से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को उतारा जाए। इधर 47 आदिवासी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाला जयस अब पूरी तरह से दो फाड़ हो चुका है। एक मूल जयस है और दूसरा हीरालाल अलावा का जयस है। दोनों जयस अपने-अपने तरीके से सीटों पर नजर जमा रहे हैं।

कांग्रेस की रणनीति 

कांग्रेस आधी से ज्यादा सीटों पर नए चेहरों को मौका देना।चाहती है। महिलाओं और युवाओं को टिकट देने की तैयारी और 15 साल से चुनाव हार रही सीटों पर युवाओं को मौका देना ही कांग्रेस की स्ट्रेटजी है। चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में कांग्रेस ने इसी स्ट्रेटजी पर मंथन किया है। ऐसी करीब 70 सीटें हैं जहां कांग्रेस पिछले 2 से 3 चुनाव हार रही है। यानी कहीं 15 साल से कांग्रेस विधायक नहीं है तो कहीं 10 साल से अब इन सीटों पर युवा चेहरों को उतारने की रणनीति है।

MP NEWS : भाजपा की 150 सीटों पर है हालत ख़राब, कांग्रेस देंगी नए युवाओ को मौका, क्या है कांग्रेस की स्ट्रेटजी

कांग्रेस युवा चेहरो को देंगी मौका 

आपको बता दे की कांग्रेस को लगता है कि अबकी बार युवाओं को ज्यादा मौका दिया तो उन सीटों पर भी कामयाबी हासिल की जा सकती है जो लंबे समय से बीजेपी के खाते में हैं और कांग्रेस की ये रणनीति वोटरों की संख्या के आधार पर भी नजर आती है। प्रदेश में कुल 5 करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 वोटर हैं, जो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे। इनमें 2 करोड़ 85 लाख 49 हजार 138 युवा वोटर हैं। यानी आधे से ज्यादा वोटर 18 साल से 39 साल तक के हैं।

ये भी पढ़िए- Yamaha R3 धूम मचाने आ रही है, यामाहा की New Bike, जल्द देगी दस्तक नए फीचर्स के साथ, जाने कीमत

मध्यप्रदेश में युवाओ की कुल संख्या 

  • 18-19 साल 11 लाख 81 हजार 747
  •  20-29 साल – 1 करोड़ 29 लाख 52 हजार 421
  • 30-39 साल – 1 करोड़ 44 लाख 14 हजार 970 इसलिए कांग्रेस टिकट वितरण की प्लानिंग में 26 से 50 साल की उम्र के उम्मीदवारों पर फोकस कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button