मध्यप्रदेश मंडी भाव

MP News: अंडे चोरी हुए तो शख्स पहुंचा थाने, FIR दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी पुलिस

MP News: अंडे चोरी हुए तो शख्स पहुंचा थाने, FIR दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी पुलिस

आपने पैसे, सोना, चांदी, हीरा, वाहन, बाइक और कई अन्य कीमती सामान आदि की चोरी के कई मामले सुने होंगे.हालांकि, मध्य प्रदेश से अंडे चोरी होने का एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है. यानी यहां पर अंडे तक को नहीं छोड़ा गया.

MP
MP

है.दरअसल,एयरफोर्स में अंडे सप्लाई करने के लिए कॉन्ट्रेक्टर निजामुद्दीन खान ने बाज़ार से 4,000 अंडे शनिवार को खरीदे थे. उसने अंडे पहुंचाने के लिए एक लोडिंग ऑटो किराए पर लिया था.

ऑटो चालक अंडे लेकर भाग निकला

पुलिस के अनुसार ठेकेदार ने 4,000 अंडे खरीदने के बाद उन्हें ऑटो में रखवा दिया था. इसके बाद वह अपने वाहन पर सवार होकर लोडिंग ऑटो से आगे निकल गया.

मौके का फायदा उठाकर ऑटो चालक अंडे लेकर भाग निकला. बता दें कि काफी कोशिश करने के बाद जब ऑटो चालक उन्हें नहीं मिला, तो पीड़ित ठेकेदार ने मुरार थाने पहुंचकर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया.

आरोपी की पुलिस कर रही है तलाश

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम मुकेश शर्मा है और वो मुरार का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया (Additional Superintendent of Police Rajesh Dandotia) ने बताया कि शिकायतकर्ता एयरफोर्स मेस में अनुबंध के आधार पर काम करता है.वह 4000 अंडे मुरार थाना क्षेत्र से मेस में पहुंचाने के लिए ले जा रहा था. उसे सब्जी भी खरीदनी थी, इसलिए उसने एक लोडिंग में सब्जियां रखबा दी और आगे चला गया.

हालांकि जिस ऑटो में उसने अंडे रखे थे, वह गायब हो गया. जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को नामजद कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button