MP Ladli Bahna Yojana 2023 : मध्यप्रदेश में लाडली बहन योजना के लिए फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो गई है. बता दें कि मध्यप्रदेश में लाडली बहन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं और आने वाले चुनाव को लेकर सरकार मध्य प्रदेश की महिलाओं को लुभाने का प्रयत्न कर रही है.
बता दें कि फॉर्म की आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 30 अप्रैल तक फॉर्म भरने का लास्ट डेट है और जैसे ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया खत्म होगी उसके बाद महिलाओं को पैसा आना शुरू हो जाएगा. फॉर्म भरने के बाद महिलाओं को अंतिम सूची 31 मई को जारी कर दी जाएगी और 1 जून से पैसे आने लगेंगे.
उल्लेखनीय तो यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस योजना पर नियंत्रण किए हुए हैं. सीएम द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि, “सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएँ. साथ ही कहा कि आगामी 10 जून से योजना में बहनों को राशि मिलना शुरू हो जाएगी. अप्रैल माह में प्रपत्र पूर्ति करवाने का कार्य पूरा नहीं हुआ, तो इस तिथि को बढ़ाया भी जा सकता है.”
MP Ladli Bahna Yojana 2023
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि ऐसी योजना के लिए आयोजित किए गए शिविरों में अधिकारी-कर्मचारी और जन-प्रतिनिधि ने इस योजना से संबंधित आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन दे रहे हैं.
बता दें कि इस योजना के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में कुछ महिलाओं को कुछ लोग ज्यादा राशि देने का लालच और वादा कर रहे हैं. इसलिए सरकार द्वारा यह जारी कर दिया गया है जो भी ऐसा करता पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो शासकीय कार्य में अड़चन पैदा करने वाले को दोषी करार कर उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.